महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन हैं यास्मीन? समीर वानखेड़े को लेकर जिन्होंने बोला नवाब मलिक पर सबसे बड़ा हमला

Google Oneindia News

मुंबई, 26 अक्टूबर: आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह के कथित बड़े आरोपों के बाद नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। केस में अब इस मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर के खिलाफ कई सबूत पेश कर उनकी नौकरी के रिजर्वेशन समेत कई खुलासे किए हैं। अब समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन अपने भाई के समर्थन में सामने आई हैं।

हमें जान का खतरा है: यास्मीन

हमें जान का खतरा है: यास्मीन

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने नवाब मलिक पर हमला करते हुए कहा कि नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला वह (नवाब मलिक) कौन होता है? उनकी रिसर्च टीम ने मुंबई की फोटो को दुबई की बताकर पोस्ट की... हमें जान का खतरा है। हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए। यास्मीन ने कहा कि उनके परिवार को उन चीजों के लिए निशाना बनाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है जिनका कोई सबूत नहीं है।

पति समीर के बचान में आई पत्नी क्रांति वानखेड़े

पति समीर के बचान में आई पत्नी क्रांति वानखेड़े

इससे पहले नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप का आरोप पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि, ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा। हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है। हमें, हमारे बच्चों को और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है।

 समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है: क्रांति

समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है: क्रांति

क्रांति वानखेड़े ने कहा कि, कोई हमारी तरफ देखता है तो लगता है कि क्यों देख रहा है। हमने सारे मैसेज संभाल कर रखे हैं और समय आने पर सामने रखेंगे। समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी, बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनका गुज़ारा चलता रहे। तो इसलिए चाहते हैं कि ये हट जाएं और उनको तकलीफ न हो।

नवाब मलिक को मिली NCB के गुमनाम अफसर की चिट्ठी पर समीर वानखेड़े का जवाब, जानिए क्या कहानवाब मलिक को मिली NCB के गुमनाम अफसर की चिट्ठी पर समीर वानखेड़े का जवाब, जानिए क्या कहा

Recommended Video

कौन है Yasmeen Wankhede, जिन्होंने Nawab Malik पर बोला हमला | वनइंडिया हिंदी
फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति रेडकर का जवाब

फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति रेडकर का जवाब

नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति रेडकर ने कहा कि, समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लीजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव थोडी न बनवा सकता है सर्टिफिकेट। समीर वानखेड़े ने अपना जाति सर्टिफिकेट आज नवाब मालिक को भेजा। इस सर्टिफिकेट में पिता का नाम ज्ञानदेव लिखा है। नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े अपना जाति सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिखाते।

English summary
NCB officer Sameer Wankhede's sister Yasmeen hits out Maharashtra minister nawab malik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X