महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई के जेजे अस्पताल में मिली ब्रिटिश जमाने की 132 साल पुरानी सुरंग, अब खुलेंगे कुछ और राज

Google Oneindia News

ब्रिटिश काल के दौरान बनी 132 साल पुरानी सुरंग मुंबई के सरकारी अस्पताल जेजे में मिली है। यह सुरंग 200 मीटर लंबी है। इस सुरंग का शिलान्यास वर्ष 1890 में किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सपले ने बताया कि जिस बिल्डिंग के नीचे सुरंग मिली है। उसका इस्तेमाल कभी महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए मेडिकल वार्ड के रूप में किया जाता था। लेकिन अब इसे एक नर्सिंग कॉलेज में बदला जा रहा है। यह सुरंग जे जे अस्पताल और ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई के परिसर में स्थित है।

Recommended Video

JJ Hospital Tunnel: Mumbai के Hospital में मिली अंग्रेजों के जमाने की सुरंग | वनइंडिया हिंदी | *News
tunnel

पुरातत्व विभाग को सौंपी जाएगी सुरंग
डॉ. सपले ने बताया कि हमें पहले से पता था कि नर्सिंग कॉलेज के नीचे एक सुरंग है, लेकिन इसका कोई आधिकारिक नक्शा नहीं था। इसलिए इस सुरंग को खोजने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि एक दिन एक चिकित्सा अधिकारी को नर्सिंग कॉलेज की सतह पर एक छेद मिला, तो वह उत्सुक हो गए। इस पर जब वह तहखाने में गए तो सुरंग का रास्ता मिल गया। डॉ. सपले ने बताया कि औपनिवेशिक काल की सुरंग का विवरण कलेक्टर कार्यालय एवं पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी।

1843 में रखी गई थी जेजे अस्पताल की आधारशिला
डॉ. सपले के मुताबिक ग्रांट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला 30 मार्च, 1843 को रखी गई थी। वहीं, इसमें पढ़ाई 1845 में आठ छात्रों के बैच के साथ शुरू हुई थी। हालांकि, बाद में सर जमशेदजी जीजीभॉय अस्पताल की स्थापना के लिए एक लाख रुपए का दान लेकर आगे आए और सर जे जे अस्पताल की आधारशिला रखी गई।

सुरंग के प्रवेश द्वार को किया गया सिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरंग के प्रवेश द्वार को सिल कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस सुरंग की आधारशिला गवर्नर लार्ड रे ने रखी थी। सुरंग 4.5 फीट ऊंची है। इसमें कई ईंट के खंभे हैं। अंदर कोई बिना अधिकारिक अनुमति के ना जा पाए इसलिए प्रवेश द्वार को पत्थर लगाकर कर सिल कर दिया गया है।

जान एडम्स ने किया था बिल्डिंग की डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट में अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से यह भी दावा किया जा रहा है कि अस्पताल के बिल्डिंग के पीछे एक अन्य ब्रिटिश युग की बिल्डिंग है। वहां की भी बनावट ऐसी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वहां पर भी एक सुरंग निकल सकती है। हालांकि, इसका सत्यापन अभी नहीं किया गया है। फिलहाल वर्तमान में जिस बिल्डिंग के नीचे सुरंग मिली है, उसे वास्तुशिल्प कार्यकारी जान एडम्स की तरफ से डिजाइन किया गया था।

ये भी पढ़ें- क्या उत्तर कोरिया की घातक सुरंग का काम हो गया पूरा? अगर हां, तो किम जोंग गिराने वाले हैं परमाणु बम!

Comments
English summary
mumbai jj hospital 132 years old tunnel found made in British-era
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X