मुंबई एयरपोर्ट पर 61 किलोग्राम सोना पकड़ा, कस्टम के इतिहास में एक दिन में सबसे बड़ी बरामदगी
Mumbai Airport Customs: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम लगातार बड़े एक्शन ले रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई सोने की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं, जिनको कस्टम की टीम ने पकड़ा है। वहीं अब मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने एक ही दिन में 61 किलो सोना जब्त किया है। विभाग ने 11 नवंबर (शुक्रवार) को 32 करोड़ रुपए की कीमत का 61 किलो सोना जब्त किया और सात यात्रियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।

सीनियर कस्टम अधिकारी के मुताबिक एयरपोर्ट कस्टम विभाग के इतिहास में यह एक दिन में दर्ज की गई अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। गिरफ्तार लोगों में शुक्रवार को पांच पुरुष और दो महिला यात्री शामिल हैं।
#WATCH | 61 kg gold valued at Rs 32 crore seized at Mumbai airport. 7 accused including 5 male & 2 female passengers were arrested. The gold bars were concealed on their body in a specially designed belt, having multiple pockets, wrapped around their torso: Mumbai Airport Customs pic.twitter.com/TrGP9Rvx8I
— ANI (@ANI) November 13, 2022
इससे पहले भारतीय चार यात्री, जो तंजानिया से आए थे। तस्करी के सोने को एक किलोग्राम बार के तौर में ले जाते हुए पाए गए थे, जिन्हें स्पेशल तरीके से डिजाइन किए गए कमर बेल्ट में कई जेबों में चालाकी से सोना छुपाया था। चारों यात्रियों के पास से 28.17 करोड़ रुपये की कीमत का कुल 53 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था। मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने बताया कि आरोपियों को दोहा एयरपोर्ट पर सूडानी व्यक्ति ने ये सोना दिया था।