महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रायगढ़ में महाराष्ट्र ATS की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन PFI के चार सदस्य पकड़े

रायगढ़ में महाराष्ट्र ATS की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन PFI के चार सदस्य पकड़े

Google Oneindia News

महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (Maharashtra Anti-Terrorism Squad) के हाथ गुरुवार 20 अक्टूबर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने रायगढ़ जिले से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'ये लोग संगठन पर प्रतिबंधित के बावजूद बैठक कर रहे थे।' वहीं, गिरफ्त में आए इन चारों लोगों से एटीएस पूछताछ कर रही है कि बैठक करने के पीछे क्या मकसद था।

Maharashtra ATS arrested four members of PFI from Raigad district

महाराष्ट्र एटीएस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, गिरफ्तार लोगों में एक स्थानीय इकाई सचिव और पीएफआई संगठन के राज्य विस्तार समिति के दो अन्य कार्यकर्ताओं को पनवेल से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस को पनवेल में पीएफआई के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में सूचना मिली थी। इस संगठन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में प्रतिबंध लगाया है। बता दें, एटीएस की एक टीम मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पनवेल पहुंची और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के बाद चारों के खिलाफ मुंबई में एटीएस की कालाचौकी ब्रांच में केस दर्ज किया। आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 10 के तहत एफआईआर दर्ज की। एटीएस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:- मुंबई में तीन जगह बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस-सुरक्षा एजेंसी अलर्टये भी पढ़ें:- मुंबई में तीन जगह बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस-सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

बता दें कि पिछले दिनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े कई अन्य संगठनों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं, जांच एजेंसियों ने एक साथ देशभर में छापा मारा था और पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।

Comments
English summary
Maharashtra ATS arrested four members of PFI from Raigad district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X