महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ममता ने मुंबई में बीजेपी पर बोला हमला, कहा-शाहरुख खान को निशाना बनाया जा रहा है

Google Oneindia News

मुंबई, 01 दिसंबर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। आज उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। वहीं मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें कई राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, हाईकोर्ट्स के पूर्व जजों और सेलिब्रिटीज शामिल हुए। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान को टारगेट किया जा रहा है।

 Bengal CM Mamata Banerjee Out At BJP In Mumbai says Shah Rukh Khan Victimised

भाजपा को "क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी" बताते हुए उन्होंने एकता की आवश्यकता को रेखांकित किया और आगे की लड़ाई के लिए सलाह और मार्गदर्शन मांगा। उन्‍होंने एकता की जरूरत बताते हुए मामले में आगे की 'जंग' के लिए सलाह और मार्गदर्शन भी मांगा। ममता ने कहा, भारत को बाहुबल से नहीं जनशक्ति से प्यार है। हम बीजेपी के रूप में एक क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी का सामना कर रहे हैं। अगर हम साथ हैं, तो हम जीतेंगे।

Recommended Video

ममता बनर्जी ने तेज किया कांग्रेस मुक्त विपक्ष का अभियान, शरद पवार से मिलकर बोलीं 'नहीं रहा UPA'?

ममता ने आगे कहा कि, महेश जी (फिल्‍म निर्देशक महेश भट्ट ) आप टारगेट किया जा चुका, शाहरुख खान को भी निशाना बनाया गया। यदि हमें जीतना है तो लड़ना होगा और आवाज उठानी होगी। अगर हमें जीतना है, तो हमें जहां भी हो, हमें लड़ना होगा और बोलना होगा। आप हमारा मार्गदर्शन करें और एक राजनीतिक के रूप में हमें सलाह दें। बंगाल के प्रतिष्ठित कवि रवींद्रनाथ टैगोर और मराठा राजा शिवाजी पर उनकी कविता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल और महाराष्ट्र के बीच एक पुल स्पष्ट है।

ममता को "आशा की किरण" बताते हुए फिल्म निर्देशक महेश भट ने कहा, भारत की कहानी इतनी विशाल और विविधतापूर्ण है कि इसे एक कथा तक सीमित नहीं किया जा सकता है। बहुवचन, विविध और सहिष्णु भारत की कहानी है। ममता की इस यात्रा के दौरान उनके साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे। ममता के आज के इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट के पूर्व जज शफी परकार और अभय ठिप्‍से के अलावा तुषार गांधी, एक्टिविस्‍ट तीस्‍ता सीतलवाड़, मेधा पज्ञटकर, पूर्व कांग्रेस नेता संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, शत्रुध्‍न सिन्‍हा, शोभा डे, स्‍वरा भास्‍कर, राहुल बोसऔर कोंकणा सेन शर्मा शामिल हुए।

Winter Session राउंडअप: संसद में तीसरे दिन क्या-क्या हुआ? जानिए सबकुछWinter Session राउंडअप: संसद में तीसरे दिन क्या-क्या हुआ? जानिए सबकुछ

भाजपा की शक्तिशाली चुनावी मशीनरी के खिलाफ तृणमूल प्रमुख की मेगा जीत ने उन्हें राष्ट्रीय मंच पर पहुंचा दिया है। इस धमाकेदार जीत के बाद कई पार्टियों के नेताओं ने हाल के समय में ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को ज्‍वॉइन किया है, इसमें बड़ी संख्‍या में कांग्रेस के नेता शामिल हैं। ममता इस समय बीजेपी के खिलाफ इस समय राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विपक्ष को एकजुट करने के अभियान मे लगी हुई हैं। उनकी योजना विपक्ष को एकजुट करके वर्ष 2024 के आम चुनाव में बीजेपी के समक्ष चुनौती पेश करने की है।

Comments
English summary
Bengal CM Mamata Banerjee Out At BJP In Mumbai says Shah Rukh Khan Victimised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X