महराजगंज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महराजगंज में सघन स्वच्छता अभियान की शुरुआत आज से, लोगों को किया गया जागरुक

Google Oneindia News
mrj

Mahrajganj News: महराजगंज जिले में गुरुवार से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय- 2.0 की शुरुआत हुई। जिले में एक फरवरी से 31 मार्च तक दस्तक डोर टू डोर सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों, लिपिकों एवं सफाई नायकों से कार्यक्रम की कार्ययोजना पर अभियान से पूर्व विस्तृत चर्चा करने के उपरांत कार्यक्रम को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। 01 से 15 फरवरी तक प्रथम चरण में चलने वाले दस्तक अभियान में नागरिकों से स्वछता रखने हेतु निवेदन किया जाएगा। द्वितीय चरण में 16 से 03 मार्च तक वृहद जनजागरुकता एवं 04 से 31 मार्च तक चलने वाले तृतीय चरण में " दंडात्मक कार्यवाही" करते हुए अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दस्तक डोर टू डोर अभियान के सकुशल सम्पादन हेतु जनपद स्तर से अपर जिलाधिकारी की देखरेख में प्रत्येक निकाय में पर्यवेक्षण अधिकारी, नायब तहसीलदार को नामित किया गया है। सम्बन्धित पर्यवेक्षणीय अधिकारी द्वारा प्रतिदिन इस अभियान का निरीक्षण आख्या जनपद स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
समस्त निकायों ने आदेशों का अनुपालन करते हुए निकाय स्तर पर अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त सफाई नायकों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया गया। वाहनों की विसंगतियों को दूर करते हुए फ्लैक्स होर्डिंग, कम्पार्टमेन्ट, ट्विन बिन आदि से सुसज्जित करते हुए 01 फरवरी को सुबह की पाली में डोर टू डोर के लिए रवाना करके अभियान का शुभारम्भ किया गया एवं कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार उपकरण वितरित करते हुए उन्हें अभियान में कर्मठता से लगने के दिशा निर्देश दिये गया। दूसरी पाली में वार्ड अन्तर्गत निकायों द्वारा रैली एवं विद्यालय पर जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया और वार्डों में अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में सफाई अभियान की लाइव मानीटरिंग सुनिश्चित करते हुए सभी वार्डों में सघन सफाई अभियान चलाते हुए उच्च स्वच्छता मानकों के अनुसार वार्डों को सुव्यवस्थित किया गया।

Maharajganj News: घर पर थी शादी,बंद था रास्ता,विरोध करने पर मनबढ़ों ने किया यह काम,17 के खिलाफ केस दर्ज
अपर जिलाधिकारी डॉक्टर. पंकज कुमार वर्मा ने बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) 2.0 के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के क्रम में उत्तर प्रदेश को उच्च पायदान पर लाने हेतु नगर विकास मंत्री के दिशानिर्देश में इस विस्तृत कार्यक्रम को वार्डवार चलाया जाना है। अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में उत्पन्न हो रहे कूड़े के ढेर आदि को खत्म करने हेतु नागरिकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से स्त्रोत पर ही म्यूनीसपालिटी द्वारा कूड़ा पृथक्कीकरण करते हुए एकत्रित किया जाएगा तथा निस्तारण हेतु प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया जाएगा।

Comments
English summary
swachh bharat mission started today in mahrajganj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X