मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'पुष्पा फिल्म' की तर्ज पर रियल लाइफ 'तस्करी', बरांझ नदी में बहाकर लाते थे जंगलों से सागौन

Google Oneindia News

सागर, 29 अगस्त। फेमस फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मप्र के सागर-नरसिंहपुर के जंगलों से सागौन तस्करी का मामला सामने आया है। इसमें तस्कर दोनों जिलों के बीच बहने वाली बरांझ नदी में सागौन के गट्ठे काटकर पानी में बहाकर एक जिले से दूसरे जिले में परिवहन करते पाए गए। प्रदेश में सागौन तस्करी का यह अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है, जिसमें वन विभाग के अधिकारी सहित सभी अचंभित हैं। आलनपुर-बरमान रहली वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने नदी से सागौन के कटे हुए 52 से अधिक पेड़ के तने जब्त किए हैं।

Recommended Video

'पुष्पा फिल्म' की तर्ज पर रियल लाइफ 'तस्करी', बरांझ नदी में बहाकर लाते थे जंगलों से सागौन

नरसिंहपुर की नदी से बहाकर लाई गई लाखों रुपए कीमत की लकड़ी जब्त

नरसिंहपुर की नदी से बहाकर लाई गई लाखों रुपए कीमत की लकड़ी जब्त

नरसिंहपुर जिले के बरमान वन परिक्षेत्र की आलनपुर से बरमान-रहली वन बीट इलाके से विभाग की छापामार टीम ने दबिश देकर ग्रामीण टीकाराम धानक के घर पर छुपाकर रखे गए 52 सागौन के अवैध लट्ठों को बरामद किया है। अवैध रुप से सागौन के पेड़ काटकर बरांझ नदी के कब से परिवहन की जा रही है। जंगल में कौन-कौन सी रेंज से काटी गई है, कौन तस्कर इसके पीछे हैं, इस फिल्मी स्टाइल से तस्करी कब से की जा रही है, इसको लेकर विभाग जांच में जुटा हुआ है।

नरसिंहपुर और सागर जिले की वनसीमा से लगी है बरांझ नदी

नरसिंहपुर और सागर जिले की वनसीमा से लगी है बरांझ नदी

बरांझ नदी से हो रहा अवैध परिवहन आलनपुर बीट नरसिंहपुर और सागर जिले की वनसीमा से लगी हैं। यहां से होकर ही बरांझ नदी बहती है। सागौन की अवैध कटाई करने वाले तस्कर वर्षा का मौसम होने से नदी में बहाकर सागौन की लकड़ी का परिवहन कर रहे थे। फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्कर कब से इस तरीके से नदी के रास्ते सागौन तस्करी कर रहे थे, इसको लेकर जांच चल रही है।

मुखबिर से मिली सूचना के बाद हुई कार्रवाई

मुखबिर से मिली सूचना के बाद हुई कार्रवाई

मामले की जानकारी जब डीएफओ के पास पहुंची तो एसडीओ, उड़नदस्ता की टीम ने दबिश देकर छुपाकर रखी गई लकड़ी बरामद की। टीम में शामिल अधिकारियों में एसडीओ प्रीति अहिरवार के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता प्रभारी आरके शर्माए परिक्षेत्र अधिकारी एसके जादम सहित वनरक्षक मनीष तिवारीए महेश आचार्यए अंकित पवारए नीलेश पटेलए सुरेंद्र शर्मा शामिल रहे।

रात में नदी किनारे लकड़ी बांधकर भाग गए तस्कर

रात में नदी किनारे लकड़ी बांधकर भाग गए तस्कर

सागर-नरसिंहपुर वन परिक्षे़ में बहने वाली बरांझ नदी से सागौन तस्करों द्वारा नदी के रास्ते से पानी में बहाकर अवैध रुप से सागौन का परिवहन कर ले जाने की सूचना मिली थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रात में गश्ती दल के साथ कार्रवाई की गई थी। तस्करों को सूचना मिल गई थी, वे जंगल के इलाके में नदी किनारे पानी में लकड़ी को बांधकर भाग निकले थे। आलनपुर से बरमान-रहली और तेंदूखेड़ा बीट के अमले के साथ कार्रवाई की गई है।
भूपेंद्र ठाकुर, बरमान-रहली वनक्षेत्र बीट प्रभारी

सूचना के बाद टीमें भेजकर लकड़ी बरामद कराई गई है

सूचना के बाद टीमें भेजकर लकड़ी बरामद कराई गई है

आलनपुर बीट में अवैध सागौन कटाई व नदी के रास्ते परिवहन की सूचना मिली थी। मामले में टीम को भेज कर लकड़ी बरामद करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जहां तक इस मामले में किसी कर्मचारी के संलिप्त होने की बात है तो जांच का प्रतिवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।
- पीडी ग्रेबियल, डीएफओ

संदेह के घेरे में वनविभाग के एक कर्मचारी की भूमिका

संदेह के घेरे में वनविभाग के एक कर्मचारी की भूमिका

सवालों के घेरे में एक वनकर्मचारी भी आ गया है। इस पूरे मामले में वन विभाग के एक स्टाफ सदस्य की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिन्होंने जंगल से होकर बहने वाली बरांझ नदी में सागौन की अवैध रुप से कटाई कर बहाकर ले जाई जा रहे इन 52 नग सागौन के लठ्ठों को एक ग्रामीण के घर रखवा दिया थ। उसने 72 घंटों तक इस पूरे मामले की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी थी।

English summary
In Sagar-Narsinghpur district of MP, teak smugglers took the idea of ​​theft and smuggling of wood from the movie "Pushpa" and were smuggling it with the flow of river water by cutting 'Teak' from the dense forests. In Sagar To Kya MP, this film-style real smuggling crime has come to the fore so far. Forest department officials themselves are shocked and upset to see this method of smuggling.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X