मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: हथकड़ी में बंदी को देख भड़के मज‍िस्‍ट्रेट, पुल‍िस को लगाई फटकार, एसपी को नोट‍िस

Google Oneindia News

सागर, 24 जुलाई। मप्र की दमोह ज‍िले में कुटुंब न्‍यायालय में एक बंदी को बेड़ियां पहनाकर पेश करना पुल‍िस को भारी पड़ गया। मज‍िस्‍ट्रेट ने जब सामान्‍य बंदी को हथकड़ी में देखा तो भड़क पड़े और ग‍िरफ्तार कर लाने वाले पुल‍िसकर्म‍ियों को कोर्ट में ही तकड़ी फटकार लगा दी। बाद में एसपी को नोट‍िस जारी कर आगे से इस तरह सामान्‍य बंद‍ियों को बगैर हथकड़ी के ग‍िरफ्तार करने के न‍िर्देश द‍िए हैं।

दमोह कुटुंब न्‍यायालय

दरअसल दमोह के प्रधान न्यायाधीश भगवत प्रसाद पाण्डे के कुटुंब न्यायालय भरण पोषण वसूली भत्ते को लेकर एक लाख पांच हजार रुपए की वसूली करने दमोह न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। बेलखेड़ा जिला जबलपुर की पुलिस ने वारण्टी को हथकड़ी डालकर गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया जिस पर आरोपी की ओर से न्यायालय में उपस्थित अधिवक्ता मनीष नगाइच ने कड़ी आपत्ति जताते हुए न्यायालय से मांग करते हुए तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार विषम परिस्थितियों को छोड़कर सामान्यतः किसी भी बन्दी को हथकड़ी नहीं डाली जा सकती इस पर न्यायालय ने गंभीरता दिखाते हुए बन्दी को न्यायालय में पेश करने वाले आरक्षकों को न्यायालय में कड़ी फटकार लगाई।

कोर्ट में बंदी को हथकडी लगाकर पहुंचे पुल‍िसकर्मी

कोर्ट ने जबलपुर एसपी को नोट‍िस जारी क‍िया
दमोह न्यायालय ने जबलपुर एसपी को नोट‍िास जारी कर आगे से किसी भी वसूली वारंट मामले में हथकड़ी न डालते हुए गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए हैं। वहीं बन्दी की ओर से प्रारम्भिक 20,000 जमा करने पर उसे फिलहाल रिहा करते हुए एक माह में शेष राशि जमा करने की हिदायत दी है।
English summary
The judge was furious after seeing the prisoner handcuffed in Damoh Family Court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X