मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दहेज हत्या के मामले में दमोह के शाहरुख खान को आजीवन कारावास की सजा

दहेज ​हत्या के आरोप में दमोह के शाहरुख खान की जिंदगी अब सलाखों के पीछे कटेगी। दमोह जिले की एडीजे कोर्ट ने पत्नी को जलाकर मारने के आरोप सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Google Oneindia News

Madhya Pradesh दमोह की एडीजे कोर्ट हटा ने यहां के शाहरुख खान को पत्नी को प्रताड़ित करने और दहेज हत्या के आरोप में आजीवन कैद की सजा सुनाई है। मामला करीब तीन साल पुराना है। शाहरुख ने महज 5 लाख रुपए दहेज को लेकर पत्नी पर केरोसिन डालकर जला दिया था।

court

मामले में एडीजे दृतीय हटा जिला दमोह न्यायालय के न्यायाधीश केके मिश्रा की अदालत ने दहेज हत्या के इस मामले में शाहरुख खान को सजा सुनाई। घटना अनुसार दिनांक 04.02.2019 को सुबह करीब 10 बजे हिनौता कलॉ थाना गैसाबाद में मृतिका नाजरा बी के रहवासी मकान में 5 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर उसको तंग करने एवं परेशान करके मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी पति आरोपी शाहरुख खान एवं उसके परिजन द्वारा कारित की गई। उक्त घटना का थाना गैसाबाद में आरोपीगण के विरुद्व धारा 302,304बी, 498ए भादवि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। बाद विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्‍यायालय में प्रस्तुत किया था।

उमा भारती ने चौरा कबीर आश्रम के अंधेरे के बहाने BJP पर ही साधा निशानाउमा भारती ने चौरा कबीर आश्रम के अंधेरे के बहाने BJP पर ही साधा निशाना


अलग-अलग धाराओं में तीन अलग-अलग सजाएं
court में प्रस्तुत प्रकरण व साक्ष्य के दौरान मृतिका के परिजनों के बयान होने के बाद भी न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों के आधार पर आरोपी शाहरुख खान को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपए का अर्थदंड से, धारा-304बी भादवि में 8 वर्ष का सश्रम कारावास, धारा- 498ए भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रुपए का अर्थदंड एवं धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में 1 वर्ष का कारावास एवं 2000 रुपए का अर्थदंड से दण्डित किया गया।

Comments
English summary
Damoh's Shahrukh Khan's life will now be spent behind bars on the charges of dowry death. The ADJ court of Damoh district has sentenced him to life imprisonment on the charges of burning his wife to death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X