मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: वीर सावरकर की फोटो वाली कॉपियां स्कूल में बंटी तो राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रिंसिपल सस्पेंड कर दिया

Google Oneindia News

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थित शासकीय मलवासा हाईस्कूल में वीर सावरकर की फोटो छपी कॉपियां बांटे जाने पर प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया। यह कार्रवाई संभागायुक्त ने स्कूल के प्रिंसिपल आरएन केरावत पर की। आरएन केरावत 2010 में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। उन पर ऐसी कार्रवाई होने से भाजपाई खफा हो गए हैं। भाजपाई कह रहे हैं, कांग्रेस के अगुवाई वाली सरकार ने ऐसा करके गलत किया है।

Ratlam: govt school principal suspended when savarkars photo printed copies distribute to children

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉपियों का वितरण 'वीर सावरकर हितार्थ जनकल्याण समिति' द्वारा निशुल्क किया गया था। कॉपियों के दोनों तरफ सावरकर की फोटो और जीवनी के साथ ही एनजीओ के पदाधिकारियों की फोटो छपी थीं। कॉपियों का वितरण चार नवंबर को किया गया था, लेकिन शिकायत के बाद कार्रवाई अब की गई। दरअसल, जिस समिति ने स्कूल में कॉपियां बांटी थी, उसके पदाधिकारी भाजपा समर्थक हैं। समिति ने ही कॉपी वितरण की फोटो और जानकारी फेसबुक पर अपलोड की थी।

veer savarkar

कमलनाथ विचार सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष इंदर सोनी ने फेसबुक पर फोटो और जानकारी देख प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल को जानकारी दी। इस पर भोपाल से कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी तलब की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने 13 नंवबर को प्राचार्य केरावत से बिना अनुमति कॉपी वितरण कराने पर जवाब मांगा। प्रिंसिपल ने जवाब में छात्रहित में कॉपियां बंटवाने की बात कही। स्कूल में 83 विद्यार्थी को दो-दो कॉपियां वितरित की गई थी। इससे कांग्रेस समर्थक नाराज हो गए। फिर क्या था, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करा दिया।

जिसके बाद प्रिंसिपल ने कहा कि मैं छात्र हित में काम करूंगा। हमेशा छात्र हित में काम किया है तो आगे भी करता रहूंगा। अगर, शासन की नजर में ये गलत है तो मुझे कार्रवाई स्वीकार है। एनजीओ द्वारा जिले के सभी स्कूलों में कार्य किए जाते हैं। उनका प्रकल्प समाज और छात्र हित में होता है।

वीडियो: मांझे से कटकर तालाब में तड़प रहा था कबूतर, बेटी चिल्लाई तो पिता ने बचाया कूदकरवीडियो: मांझे से कटकर तालाब में तड़प रहा था कबूतर, बेटी चिल्लाई तो पिता ने बचाया कूदकर

Comments
English summary
Ratlam: govt school principal suspended when savarkar's photo printed copies distribute to children
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X