मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है कूनो नेशनल पार्क

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र के स्वागत के लिए हो रही है तैयारियां, पीएम यहां नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे

Google Oneindia News

श्योपुर, 10 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पीएम के स्वागत में कोई कसर न रह जाए इसलिए यहां हर एक तैयारियों पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे और यहां वे नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।

Recommended Video

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है कूनो नेशनल पार्क
17 सितंबर को है प्रधानमंत्री का जन्मदिन

17 सितंबर को है प्रधानमंत्री का जन्मदिन

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ अलग करने का निर्णय लिया है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीतोें को लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया से लाए गए चीजों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।

पीएम के स्वागत के लिए हो रही हैं तैयारियां

पीएम के स्वागत के लिए हो रही हैं तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूनो नेशनल पार्क में रहते हुए किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो इसे ध्यान में रखकर विशेष तौर से हर तैयारियों पर अधिकारियों द्वारा निगाह रखी जा रही है। बात कूनो नेशनल पार्क में कनेक्टिविटी सेवा की हो या कूनो नेशनल पार्क में हेलीपैड की हो, सभी तैयारियों पर अधिकारियों द्वारा निगरानी रखते हुए काम करवाए जा रहे हैं।

कनेक्टिविटी के लिए बिछाई जा रही हैं लीज्ड लाइन

कनेक्टिविटी के लिए बिछाई जा रही हैं लीज्ड लाइन

प्रधानमंत्री जिस वक्त कूनो नेशनल पार्क में रहेंगे उस वक्त कनेक्टिविटी की कोई समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल द्वारा कूनो नेशनल पार्क में दो लीज्ड लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। लीज्ड लाइन बिछाने से यहां कनेक्टिविटी की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा यहां एक हॉट लाइन डालने का काम भी किया जा रहा है। इस हॉट लाइन के माध्यम से पीएमओ कनेक्ट रहेगा।

मॉडल स्कूल के मैदान में तैयार किया जा रहा है सभा पंडाल

मॉडल स्कूल के मैदान में तैयार किया जा रहा है सभा पंडाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर के करहाल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए मॉडल स्कूल मैदान में एक विशाल सभा पंडाल को तैयार किया जा रहा है। सभा पंडाल को तैयार करने के लिए ट्रकों में भरकर टेंट का सामान श्योपुर लाया जा रहा है। 25 से ज्यादा ट्रकों में भरकर पंडाल का सामान श्योपुर लाया जा रहा है। इस टेंट सामान का उपयोग करते हुए मॉडल स्कूल मैदान में विशाल सभा पंडाल तैयार किया जाएगा। इसके अलावा यहां पांच हेलीपैड भी तैयार किए जा रहे हैं।

17 सितंबर को चीते पहुंचेंगे भारत

17 सितंबर को चीते पहुंचेंगे भारत

नामीबिया से विमान में सवार होकर कुल 8 चीते 17 सितंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां ग्वालियर से चौपर के माध्यम से चीतों को कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। कूनो नेशनल पार्क में तकरीबन 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैंडल घुमा कर चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है।

Comments
English summary
preparations are being done in kuno national park to welcome pm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X