मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Panna: हीरों की तलाश में महिला खोद रही थी अवैध खदान, धंसकने से मिट्टी के नीचे दबी

Google Oneindia News

पन्ना में अवैध रुप से डायमंड की तलाश करने के दौरान एक महिला की जान पर बन आई। वह रुंझ नदी के किनारे एक अवैध खदान में हीरा तलाशने के लिए खुदाई कर रही थी, इसी दौरान खदान की मिट्टी धंसक गई और वह उसी में दब गई। गनीमत यह रही कि आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसे तत्काल मिट्टी हटाकर बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंच गए। महिला को पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Panna

पन्ना से मिली जानकारी अनुसार अमानगंज थाना इलाके के जैतपुर टपरियन इलाके में रहने वाली सुमन बाई पटेल पति बाबूलाल पटेल उम्र 35 साल रुंझ नदी के पास हीरे की तलाश में अवैध रुप से खदान की खुदाई कर रही थी। इसी दौरान अचानक खदान धंस गई और सुमन पटेल मिट्टी के ढेर में दब गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े और और सुमन को निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। मिट्टी का ढेर अधिक होने के कारण करीब एक घंटे तक महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जाता रहा। बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पन्ना अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार महिला को काफी चोटें आई हैं। हालात गंभीर है, इस कारण रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

panna me heera

Panna Tiger Reserve: झाड़ियों में छिपे भालुओं का इंसानों पर हमला, चेहरे और हाथों का मांस नोच ले गए Panna Tiger Reserve: झाड़ियों में छिपे भालुओं का इंसानों पर हमला, चेहरे और हाथों का मांस नोच ले गए

हीरों के लालच में हजारों लोग नदी, पहाड़, जंगल नष्ट कर रहे
पन्ना में रुंझ नदी को हीरों की नदी कहा जाता है। इस इलाके में दशकों से लोगों को हीरे मिलते रहे हैं। बीते दिनों रुंझ नदी पर डैम बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी। इलाके में हल्ला उड़ गया और पन्ना सहित आसपास के जिले तो ठीक यूपी तक के लोग यहां आकर अवैध रुप से हीरों की तलाश में मिट्टी की चारों तरफ खुदाई कर रहे हैं। यहां नदी में जगह-जगह गहरे गड्ढे खोद दिए, पास के जंगल को नष्ट कर रहे हैं, जड़ों के नीचे गहरे गड्ढे खोद दिए, पहाड़ में जगह-जगह खुदाई कर हजारों लाखों बोरी मिट्टी बोरियों में भरकर ले गए हैं। प्रशासन और पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां लोग अवैध रुप से उत्खनन कर रहे हैं।

English summary
Panna, Diamond, Runjh River, Illegal Diamond Quarrying, Earthenfall, Woman Injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X