मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्राइम फ्री विलेज '​हथिवार', 40 साल से नहीं देखी पुलिस और थाना, 'चौपाल' करती है हर फैसला

निवाड़ी जिले के हथिवार गांव की चौपाल एक पेड़ और एक खाट न्याय का स्थान बन गया है। इस गांव में 40 साल से पुलिस की एंट्री नहीं हुई। ​विवाद हुए तो बुजुर्गों ने बरगद के नीचे खाट पर बैठकर आपस में मामले सुलझा लिए।

Google Oneindia News

क्राइम फ्री विलेज, नाम ​हथिवार, कभी झगड़ नहीं हुआ, थाने का रास्ता तक नहीं देखा

देश में 'हथिवार' गांव ने अनोखी मिसाल पेश की है। इनका मानना है कि गांव के सारे मामले चौपाल में रखी खाट पर बैठकर ही निपटा लिए जाएं, गांव में कभी पुलिस न आए। जी हां... मप्र के बुंदेलखंड के निवाड़ी जिले में हथिवार गांव में बीते 40 साल से पुलिस नहीं पहुंची है। थाने का रोजनामचा खाली पड़ा है, हथिवार गांव से एक भी एफआईआर तो दूर कोई शिकायत नहीं की गई। पुलिस अधिकारी भी गांव की एकता, सौहार्द और भाई चारा देखकर हैरान हैं।

क्राइम फ्री विलेज

1983 से अब तक पुलिस का रोजनामचा खाली
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में एक ऐसा गांव है जहां वर्ष 1983 से लेकर आज तक, यानी कि 40 सालों में गांव के किसी भी व्यक्ति पर एक भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है l यह गांव मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है इस अनोखे गांव का नाम हथिवार है और गांव की कुल आबादी लगभग 300 है, जिसमें 160 मतदाता हैं।

क्राइम फ्री विलेज

40 साल में एक भी व्यक्ति पर आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ
गांव के लोग बताते हैं कि पिछले 40 सालों में इस गांव में रहने वाले किसी भी व्यक्ति पर एक भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है। ऐसा नहीं है कि इस गांव में झगड़े नहीं होते, आपस में विवाद नहीं होता। सब कुछ होता है, लेकिन गांव में रहने वाले बूढ़े-बुजुर्ग और गांव में रहने वाले कुछ पढ़े-लिखे लोग मिलकर झगड़ों को आपसी तालमेल से निपटा लेते हैं। जब कभी गांव में किसी व्यक्ति का गांव में ही रहने वाले किसी दूसरे व्यक्ति के साथ झगड़ा होता है तो गांव में ही एक पंचायत बुलाई जाती है। दोनों पक्ष आमने-सामने होते हैं और उसके बाद गांव के लोग मिलकर दोनों के बीच में सुलह करा देते हैं। इसके बाद मामला शांत हो जाता है।

Recommended Video

साधु—संतों का अनोखा क्रिकेट मैच, खूब लगाए चौके—छक्के

MP: यह दबंग​ विधायक तो डांस भी गजब करती हैं...देखिए बसपा विधायक रामबाई का नृत्यMP: यह दबंग​ विधायक तो डांस भी गजब करती हैं...देखिए बसपा विधायक रामबाई का नृत्य

झगड़े तो हुए, लेकिन चौपाल पर बैठकर निपटा लिए गए
हथिवार में रहने वाले शिक्षक एमके गौतम का कहना है कि गांव में उनके देखते हुए कभी पुलिस आई ही नहीं हैं। ऐसा भी नहीं है कि यहां झगड़े या विवाद न हुए हों, लेकिन जब कभी भी ऐसा मौका आया तो गांव के बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को चौपाल पर बैठाकर मामले को सुना और आपसी राजीनामा से मामले निपटाए। उन्हें भी मामलों को निपटाने के लिए बुलाया जाता है। गांव का हर व्यक्ति इस मामले में समझदारी और सामंजस्य दिखाता ​है। हथिवार गांव में क्राइम रेट जीरो देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हो जाते हैं।

Comments
English summary
A tree and a cot in the chaupal of Hathiwar village in Niwari district have become a place of justice. Police did not enter this village for 40 years. When there were disputes, the elders settled the matters by sitting on the cot under the banyan tree.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X