मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीना-कटनी को मिली नई मेमू ट्रेन, सांसद ने कहा- 29 स्टेशन को मिलेगा लाभ

Google Oneindia News

MP के बीना से कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार से नई ट्रेन की सुविधा प्रारंभ की गई है। इस रुट पर दिन के समय कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं थी। रेल मंडल ने नई मेमू ट्रेन प्रारंभ कर बीना-कटनी जंग्शन के बीच 29 रेलवे स्टेशन के यात्रियों को नई सुविधा दी है। बता दें कि अभी तक इस रुट पर बीना-कटनी के बीच सुबह 5 बजे से पैसेंजर ट्रेन चलती थी। इस रुट पर यह दूसरी मेमू ट्रेन प्रारंभ की गई है।

memu train

मप्र के बीना-कटनी रेलवे जंग्शन के बीच शुक्रवार से नई मेमू ट्रेन प्रारंभ की गई है। ट्रेन को बीना स्टेशन पर सांसद राजबहादुर सिंह ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। वे इसी ट्रेन में सवार होकर वापस भी आए थे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जबलपुर में आयोजित बैठक में नई ट्रेन को प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव रखा था। मेमू ट्रेन प्रारंभ होने से बीना, सागर, दमोह, कटनी और मुड़वारा स्टेशन के बीच यात्रियों को दिन के समय आवागमन और अपडाउनर्स को सुविधा मिल सकेगी। मेमू ट्रेन को लेकर रेल यात्रियों में काफी उत्साह रहा और पहले दिन ही ट्रेन पूरी तरह पैक होकर निकली। ट्रेन का बीना से दमोह स्टेशन के बीच जगह-जगह स्वागत भी किया गया।

memu

सुबह 10.20 पर चलेगी, 4.50 पर मुड़वारा पहुंचेगी
नई मेमू ट्रेन में केवल सिटिंग की सुविधा रहेगी। इसमें आरक्षित श्रेणी, या स्लीपर कोच जैसी कोई सुविधा नहीं रहेगी। यात्रियों को बैठने के लिए कोच में चेयर ही मिल सकेगी। ट्रेन बीना स्टेशन से सुबह 10.20 बजे निकलेगी और शाम 4.50 बजे कटनी के मुड़वारा स्टेशन पहुंचेगी। यहां से 5.50 पर यह ट्रेन चलकर बीना स्टेशन पर रात 12.40 बजे पहुंचेगी। दोनों स्टेशनों के बीच दिन के समय ट्रेन की सुविधा प्रारंभ होने से अपडाउनर्स को लाभ मिल सकेगा।

हॉस्टल के बाथरुम में झांकता था, सिंघम बनी छात्राएं, ऑफिस में घुसकर जड़े लात-घूंसे हॉस्टल के बाथरुम में झांकता था, सिंघम बनी छात्राएं, ऑफिस में घुसकर जड़े लात-घूंसे

ट्रेन में बैठकर बीना से सागर पहुंचे सांसद

सांसद ने पहले ट्रेन को हरीझंडी दिखाई, फिर उसी में बैठकर सागर

सांसद राजबहादुर सिंह ने सुबह बीना स्टेशन पर सुबह नई प्रारंभ की गई मेमू ट्रेन के पायलट और को-पायलट को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने विधायक महेश राय व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ट्रेन को हरीझंडी दिखकार पहले सफर पर रवाना किया। इसके बाद वे उसी ट्रेन में सवार होकर जनप्रतिनिधियों व यात्रियों के साथ सागर तक आए।

Comments
English summary
New train facility has been started from Bina to Katni Mudwara railway station in MP from Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X