मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सरकार की घोषणा, 0 फीसदी ब्याज वाला लोन 31 अप्रैल तक चुका सकते हैं
भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, सरकार ने किसानों को शून्य फीसदी ब्याज पर मिलने वाले लोन को चुकाने की अवधि को एक महीने और बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलने जा रही है।

31 अप्रैल तक चुका सकते हैं लोन
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार पिछले कई सालों से किसानों को सहकारी बैंकों के जरिए 0 फीसदी ब्याज पर लोन देती आ रही है। खासकर रबी और खरीफ की फसलों पर मिलने वाले इस लोन का भुगतान किसान को साल में दो बार करना होता है। इस साल रबी की फसल पर मिलने वाले लोन को चुकाने की अवधि 31 मार्च तक थी, लेकिन अब सरकार ने इसे 31 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
कैसे किसानों को होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक, किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ये अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने मान भी लिया। अब आपको बताते हैं कि किसानों के लिए ये फायदेमंद कैसे हो सकता है। दरअसल, किसानों को अपने फसल बेचने से मिलने वाली राशि का भुगतान अप्रैल माह के अंत तक ही होता है, लेकिन उसे 31 मार्च को पैसा चुकाने के लिए कहीं से बंदोबस्त करना पड़ता, इसीलिए सरकार ने ये फैसला लिया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जब अप्रैल 2020 में सत्ता संभाली थी तो किसानों के मन में ये संशय था कि क्या ये योजना लागू रहेगी, लेकिन सीएम ने ये साफ कर दिया था कि इस योजना को ऐसे ही चलाया जाएगा।