मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जेईई मेन में भोपाल के ध्रुव को मिली AIR 75वीं रैंक, जानें सफलता का राज

Google Oneindia News

भोपाल, 09 अगस्त। जेईई मने यानि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन को 12वीं स्तर पर सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को देश की आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है। बीते सोमवार को जेईई मेन का रिजल्ट जारी किया गया है। इस परीक्षा में भोपाल के रहने वाले ध्रुव अग्रवाल भी टॉप-100 में शामिल हैं। इस सफलता का श्रेय उन्होंने कड़ी मेहनत के अलावा माता-पिता और टीचर्स को दिया है।

Druv Agrawal

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की धरती पर हुआ था झंडा सत्याग्रह का शंखनाद, हिल गई थी ब्रिटिश हुकूमत

ध्रुव अग्रवाल की AIR 75वीं रैंक है

ध्रुव अग्रवाल की AIR 75वीं रैंक है

ध्रुव अग्रवाल की AIR 75वीं रैंक है। उन्हें 300 में 285 अंक मिले हैं। ध्रुव ने भौतिकी में 100 एनटीए स्कोर के साथ 99.9963636 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इस सफलता को लेकर जब ध्रुव से तैयारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेहनत के दम पर किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है। जेईई मेन में अच्छा स्कोर आ सके, इसलिए वह हर दिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते थे।

कक्षा 9 से ही शुरू कर दी थी तैयारी

कक्षा 9 से ही शुरू कर दी थी तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ध्रुव भोपाल में परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग भी करते थे। ध्रुव के मुताबिक जेईई की तैयारी उन्होंने कक्षा 9वीं से शुरू कर दी थी। 11वीं कक्षा में थे तब उन्होंने अपना ध्यान पूरी तरह से जेईई पर केंद्रित कर दिया। इसके लिए वो हर दिन पढ़ाई करते थे और जो एक बार पढ़ते थे, उसका रीविजन भी करते थे।

गंगा ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल से की पढ़ाई

गंगा ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल से की पढ़ाई

ध्रुव ज्ञान गंगा इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र हैं। उनके पिता रवींद्र कुमार अग्रवाल एमपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में काम करते हैं और मां बबीता गृहिणी हैं। ध्रुव ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के अलावा अपने माता-पिता और शिक्षकों को दी। क्योंकि माता-पिता और टीचर्स के सपोर्ट के बिना यह परीक्षा क्लियर करना उनके लिए आसान नहीं थी।

कभी नहीं सोचा था कि आईआईटियन बनेंगे

कभी नहीं सोचा था कि आईआईटियन बनेंगे

ध्रुव ने कभी नहीं सोचा कि वो आईआईटियन बनेंगे। लेकिन जब क्लास ज्वॉइन की तो फिर आईआईटी करना ही सपना बन गया। अब उन्होंने परीक्षा भी पास कर ली है।

English summary
Jee main 2022 result declared bhopal dhruv agarwal topped in city know success story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X