मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ये है इंडिया का सबसे विचित्र बच्चा, घने बालों से ढका है इसका पूरा चेहरा, देखें चौंका देने वाला VIDEO

ratlam, madhya pradesh, रतलाम, मध्यप्रदेश, विचित्र बच्चा, ratlam child news, child

By शेखर सोलंकी
Google Oneindia News

Ratlam News, रतलाम। वैसे तो वि​चित्र बच्चों के बारे में कई बार सुना है, लेकिन क्या ऐसा कोई बच्चा आपने देखा है जिसका शरीर पूरी तरह बड़े बड़े बालों से ढका हो। हम आज आपको ऐसे ही विचित्र बच्चे से मिलवाएंगे, और बताएंगे कि किस तरह से परिवार ने इस बच्चे को आज तक लोगों की नजर से बचाए रखा। दरअसल, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का गांव नांदलेटा दूसरे गांवों की तरह ही है, लेकिन इस गांव में 13 साल का एक बच्चा है, जो देखने में न सिर्फ विचित्र है बल्कि अनोखा भी है। इस 13 साल के बच्चे का नाम है ललित पाटीदार।

hairs on entire face of 13 year old boy lalit patidar in Ratlam Madhya pradesh

ललित पाटीदार यूं तो अन्य सामान्य बच्चों की तरह खेलता है। खाता है और दिनचर्या के बाकी काम करता है, मगर दिखता बहुत ही अलग है। ललित के पूरे शहर पर बड़े-बड़े बाल हैं। पूरा चेहरा तो घने बालों से ढका हुआ है। यह किसी रिएक्शन या अन्य किसी वजह से नहीं बल्कि ललित जन्म से ही ऐसा है। ललित के जन्म के समय तो सामान्य था, मगर कुछ दिन बाद ही इसके चेहरे पर बाल उगने शुरू हो गए थे, जिन्हें देख परिवार पर चिंता की लकीरें छा गई थी कि आखिर कैसे वह ललित को इन बालों से मुक्ति दिलवाएं।

इलाज भी करवाया, मगर निजात नहीं मिली

इलाज भी करवाया, मगर निजात नहीं मिली

काफी सालों तक ललित का परिवार ने इलाज भी करवाया, लेकिन उसके शरीर से बालों की समस्या दूर नहीं हुई। ललित बड़ा होने लगा था। अब अन्य बच्चों के सामने जाने में परेशानी होने लगी। दूसरे बच्चे डरने लगे। ऐसे में परिवार की चिंता और बढ़ने लगी। शुरुआत में ललित को परिवार ने घर से बाहर कम ही निकाला। लोगों के सामने लाने में हिचकिचाएं। वहीं डर भी था कि कही बच्चे के साथ कुछ गलत न हो जाए, लेकिन जब ललित के पढ़ाई की उम्र नजदीक आई तो परिवार ने भी हिम्मत से काम लिया। बच्चे को पढ़ने स्कूल भेजा। उसकी शिक्षा शुरू की और उसके जीवन को आगे बढ़ने का मकसद दिया।

बेटे की शारीरिक कमजोरी का परिवार ने नहीं बनने दिया मजाक

बेटे की शारीरिक कमजोरी का परिवार ने नहीं बनने दिया मजाक

ललित के पिता बंकट लाल पाटीदार एक सामान्य किसान परिवार से हैं। खेती से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और अब अपने बेटे ललित को समाज में मजबूत इंसान बनाकर लाने की कवायद में जुटे हैं। ललित ने भी बड़ी हिम्मत से काम लिया। अपने विचित्र स्वरूप को दुनिया की तानाकसी से न डरते हुए समाज में डटकर सामने खड़ा हुआ। ललित बताता है कि बड़े बालों की वजह से उसे खाने, सांस लेने और कान में दवा डालने में दिक्कत होती है। ललित पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल है और अपने दोस्तों के साथ वह सामान्य बच्चों की तरह ही रहता है। अन्य बच्चे भी ललित को हतोत्साहित नहीं करते हुए उसे अपने हर खेलकूद व अन्य गतिविधियों में साथ रखते हैं।

विदेशी डॉक्टरों की मदद से करवाएंगे इलाज

विदेशी डॉक्टरों की मदद से करवाएंगे इलाज

ललित के विचित्र रूप को लेकर डॉक्टर्स की भी अपनी राय है। डॉ राजेश शर्मा का मानना है की यह हाइपर ट्राइकोसिस कंडीशन होती है, जिसमे बहुत ज्यादा बाल शरीर पर हो जाते हैं। कभी-कभी यह इतनी ज्यादा हो जाती है कि काफी घने बड़े बाल शरीर पर आ जाते हैं। इसका इलाज हो सकता है। इसके लिए लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में रहना पड़ेगा। बच्चे की जानकारी सामने आने के बाद अब डॉक्टर राजेश शर्मा भी इस बच्चे के इलाज के लिए पहल की बात कह रहे हैं उनका कहना है कि इस समस्या के लिए वे अपने परिचित डॉक्टर्स जो यूएस व यूएसए में हैं, उनसे संपर्क कर इस बच्चे के इलाज की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

Comments
English summary
hairs on entire face of 13 year old School boy lalit patidar in Ratlam Madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X