मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजनीति‍: साम, दाम, दंड, भेद अब पुराने हथ‍ियार, हर‍िद्वार में पार्षदों से "गंगा" उठवाकर द‍िलाई कसम

Google Oneindia News

सागर, 01 अगस्‍त।राजनीत‍ि जो न कराए कम है! सत्‍ता के ल‍िए साम, दाम, दण्‍ड, भेद सबसे पुराने और कारगर हथ‍ियार माने जाते हैं, लेक‍िन दमोह ज‍िले के नेता इससे एक कदम आगे न‍िकल गए। नगर सरकार बनाने के ल‍िए पार्षदों को हर‍िद्वार के गंगाघाट पर "अंजलि‍ में गंगा" उठवाकर कसम ख‍िलाई जा रही है, यह सब इसल‍िए हो रहा है, क्‍योंक‍ि पथर‍िया नगर पर‍िषद में भाजपा और बसपा की नगर सरकार बनवाई जा सके।

Recommended Video

राजनीति‍: साम, दाम, दंड, भेद अब पुराने हथ‍ियार, हर‍िद्वार में पार्षदों से 'गंगा' उठवाकर द‍िलाई कसम
हर‍िद्वार में गंगा उठाकर शपथ लेते पथर‍िया के पार्षद व पार्षद पत‍ि

मप्र के दमोह ज‍िले की पथर‍िया नगर पंचायत पर‍िषद के नवन‍िर्वाच‍ित पार्षद संव‍िधान की शपथ लेने से पहले हर‍िद्वार में गंगा मैया को अंजल‍ि में भरकर भाजपा, बसपा के गठबंधन से अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष बनाने की सौगंध उठा रहे हैं। बीते देर शाम एक वीड‍ियो यहां जमकर वायरल हो रहा है, ज‍िसमें पथर‍िया से व‍िजयी हुए पार्षद तो कुछ पार्षद पत‍ि हर‍िद्वार के घाट पर गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाते नजर आ रहे हैं। पार्षदों के साथ भाजपा के पदाध‍िकारी भी यहां द‍िख रहे हैं जो पार्षदों को क्‍या बोलना है, क्‍या नहीं बोलना, इसके ल‍िए मार्गदर्शन भी दे रहे हैं।

हर‍िद्वार में गंगा उठाकर शपथ लेते पथर‍िया के पार्षद व पार्षद पत‍ि


स्‍पष्‍ट बहुमत क‍िसी पार्टी के पास नहीं है
पथर‍िया नगर पंचायत पर‍िषद में क‍िसी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं म‍िला है। यहां पर कांग्रेस 7, बीजेपी 4, बीएसपी से 3 पार्षद जीतकर आए हैं तो एक न‍िर्दलीय पार्षद हैं। स्‍पष्‍ट बहुमत क‍िसी के पास नहीं है। इसल‍िए यहां पर कांग्रेस और न‍िर्दलीय म‍िलकर अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष चुन सकते हैं, इसको लेकर संभावनाएं काफी प्रबल नजर आ रही थीं, लेक‍िन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के माइंड गेम से यहां के समीकरण बदले नजर आने लगे हैं, संभावना है कि भाजपा, बसपा और न‍िर्दलीय म‍िलकर यहां अध्‍यक्ष चुन सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री के माइंड गेम से कांग्रेस सकते में आ गई
पथरिया में पार्षदों के आपसी गठबंधन के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। बीते दिनों सांसद प्रहलाद पटेल के निर्देशन में पथरिया नगर परिषद के 8 पार्षद दिल्ली पहुंचे। जहां आपसी परिचर्चा के बाद सभी पार्षद हरिद्वार में गंगा तट पर कांग्रेस से बीएसपी में शामिल हुए राकेश साहू को अध्यक्ष पद के लिए वोट करने व भाजपा से जो भी उपाध्यक्ष का उम्मीदवार तय होगा, उसे वोट करने का संकल्प गंगा जल उठाकर संकल्पित हुए। हालांक‍ि पांच अगस्‍त को फैसला होगा क‍ि क‍ितने पार्षद गंगा मैया की सौगंध पर कायम रहे हैं।

Comments
English summary
Got "Ganga" lifted from councilors in Haridwar, took oath, will make BJP-BSP president
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X