मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में चुनाव अधिकारी ने ईवीएम का कोई भी बटन दबाया, वोट भाजपा को

डेमो के लिए चुनाव अधिकारी ने ईवीएम में चार नंबर बटन दबाया। बटन दबने के बाद वीवीपेट की स्क्रीन पर कमल के फूल की पर्ची आ गई।

By Rizwan
Google Oneindia News

भिंड। मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ और अटेर में विधानसभा उपचुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले ईवीएम की सत्यता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ईवीएम से कोई भी बटन दबाने पर कमल के निशान को ही जाने का मामला सामने आया है। ये मामला चुनाव अधिकारी के ही सामने हुआ।

चुनाव अधिकारी ने खुद देखा कोई भी बटन दबाओ, वोट भाजपा को

तैयारी का जायजा लेने के लिए दबाया था ईवीएम का बटन

तैयारी का जायजा लेने के लिए दबाया था ईवीएम का बटन

मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव की तैयारी के मद्देनजर जब शुक्रवार को अटेर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने पहली बार इस्तेमाल हो रही वीवीपेट (वोटर वेरीफाइडट पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन का डेमो किया। इस मशीन में बटन दबाने के बाद जिसको वोट दिया है, उस निशान की पर्ची भी निकलती है।

वोट मिली सिर्फ भाजपा को

वोट मिली सिर्फ भाजपा को

डेमो के लिए चुनाव अधिकारी ने ईवीएम में चार नंबर बटन दबाया। बटन दबने के बाद वीवीपेट पर कमल के फूल की पर्ची आ गई। VVPAT से निकली पर्ची पर सत्यदेव पचौरी का नाम और कमल का फूल छपा था। फिर से कोई दूसरा बटन दबाया गया। इस पर भी कमल के फूल को वोट गया। हालांकि, तीसरी बार जब एक नंबर का बटन दबाया तो पंजा निकला। मशीन ने एक बार नहीं कई बार गलती की, जिससे चुनाव अधिकारी भी हतप्रभ रह गईं।

चुनाव अधिकारी ने कहा-मीडिया में नहीं आनी चाहिए खबर

चुनाव अधिकारी ने कहा-मीडिया में नहीं आनी चाहिए खबर

इस तरह सब के सामने मशीन की गड़बड़ी और सारे वोट भाजपा को जाने पर मामले को टालने की कोशिश करते हुए चुनाव अधिकारी ने कहा कि पंजे का निशान भी आ गया इसलिए इसकी खबर मत बनाना, नहीं तो जेल भेज दूंगी। जिस तरह से ईवीएम में चुनाव अधिकारी और मीडिया के सामने गड़बड़ी दिखी उसको लेकर कांग्रेस ने चुनावों में इसके इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांग्रेस ने कहा, धोखाधड़ी करके चुनाव जीत रही भाजपा

कांग्रेस ने कहा, धोखाधड़ी करके चुनाव जीत रही भाजपा

मामले पर लहार से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने सभी पत्रकारों के सामने ईवीएम मशीन का डेमो परीक्षण किया और मशीन में जिस तरह से भाजपा के पक्ष में वोट जाने की बात सामने आई वो अब सबके सामने है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की उच्चस्तरीय जांच जरूरी है, क्योंकि अब तक जो लोग ईवीएम पहर आरोपों को हवा-हवाई कह रहे थे उनको भी सुबूत मिल गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश के पिछले कई चुनाव धोखाधड़ी करके जीत रही है।

Comments
English summary
EVM fraud in madhya pradesh Election Officer asks not to report in media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X