मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sagar: डिजिटल झुनझुन बाबा, पेटीएम पर भिक्षाम देही, हेलिकाॅप्टर खरीदने के लिए मांगते हैं भीख

Google Oneindia News

सागर, 10 अगस्त। पीएम के डिजिटल इंडिया और कैशलेस सिस्टम को अब बाबा, वैरागी और भिखारी तक अपनाने लगे हैं। सागर में एक झुनझुन बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टील के कमंडल पर पेटीएम नम्बर लिखकर पर भीख मांग रहे हैं। उनका कहना है कि हेलिकॉक्टर खरीदने के लिए वे भीख मांगकर 50 लाख रुपये जमा कर चुके हैं।

हेलिकाॅप्टर खरीदने झुनझुन बाबा पेटीएम पर मांग रहे भीख

सागर में अब भिखारी भी पेटीएम करो कि राह पर चल पड़े हैं। वह भी 80 की उम्र में जहां कई बुज़ुर्ग टेक्नोलॉजी से जुड़ न पाने की बात कहकर डिजिटल प्लेटफार्म से कन्नी काट रहे हों। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे झुनझुन बाबा की। जो उदाहरण बन गए हैं उन जैसे लोगों के लिए जो डिजिटलाइजेशन और कैशलेस के लिए आनाकानी और बहानेबाजी करते हैं।

हेलिकाॅप्टर खरीदने झुनझुन बाबा पेटीएम पर मांग रहे भीख

खुद को सुरखी का रहने वाला बताते हैं झुनझुन बाबा

झुनझुन बाबा का वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है क्योंकि बाबा के दावा करता है कि उसके पास भीख मांग कर लाखों की प्रोपर्टी है। बाबा खुदको सुरखी विधानसभा के खमकुंवा गांव का बताता है। सागर की पुरानी कलेक्टोरेट में जब यह भीख मांगते दिखाई दिए तो लोगों ने इनका एक वीडियो बना लिया। बाबा वीडियो में हेलीकॉप्टर खरीदने की बात कर रहा है। जब उनसे नकद न होने की बात कही तो बाबा ने फटाक से अपना पेटीएम नंबर बता दिया। बाबा का कहना है कि उसने भिक्षा मांगकर बहुत कुछ कमा लिया है। इसमें शर्म की कोई बात नहीं बाबा को लगता है, भीख मांगने में गलत क्या है। वह तो अपने बेटे को भी भिक्षा का पैसा देकर उसकी मदद करने की बात कर रहा है।

नकद नहीं तो 5-10 रुपए पेटीएम कर दो
झुनझुन बाबा कहते हैं की ज़्यादा नहीं 10- 50 लाख इकट्ठा हुआ है। इंदौर सहित कई शहरों में मकान हैं। लेकिन हेलीकॉप्टर लेने की इच्छा है। अभी नहीं लेकिन बाद में जब पैसे हो जाएंगे तब लेंगे। जब बाबा ने पैसे मांगे और वीडियो बनाने वालों ने नहीं दिए तो पेटीएम करने की बात कह दी।

Comments
English summary
Digital India! Baba wrote Paytm number on Kamandal, seeking alms online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X