मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IPS Vivek Raj Singh : 21 KM दौड़कर मीटिंग में पहुंचे DIG विवेक राज सिंह, देखें वायरल VIDEO

Google Oneindia News

छतरपुर, 28 अप्रैल। पुलिसिंग में फिटनेस काफी मायने रखती है। इस मामले में मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी विवेक राज सिंह कुकरेले (IPS Vivek Raj Singh Kukrele) अन्य पुलिस अफसरों से एक कदम आगे निकले हैं।

21 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए विभागीय मीटिंग में पहुंचे

21 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए विभागीय मीटिंग में पहुंचे

इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आईपीएस विवेक राज सिंह 21 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए विभागीय मीटिंग में पहुंचे हैं। यह फासला उन्होंने महज ढाई घंटे में पूरा किया।

DIG विवेक राज सिंह छतरपुर से पन्ना की ओर आ रहे थे

दरअसल, आईपीएस विवेक राज सिंह मध्य प्रदेश पुलिस के काबिल पुलिस अफसर हैं। वर्तमान में छतरपुर रेंज के डीआईजी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। बुधवार सुबह छह बजे DIG विवेक राज सिंह छतरपुर से पन्ना की ओर आ रहे थे। रास्ते में पन्ना जिले की सीमा पर केन नदी के पुल पर पहुंचते ही वे अपनी गाड़ी से उतर गए और दौड़ना शुरू कर दिया।

वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

लोग फिटनेस को लेकर आईपीएस विवेक राज की तारीफ कर रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सड़क पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार सुबह विभागीय मीटिंग के लिए पन्ना जाते समय करीब आधा सफर कार से तय किया, वहीं 21 किलोमीटर का रास्ता दौड़ लगाकर पहुंचे। ये दूरी भी उन्होंने महज ढाई घंटे में पूरी की।

फिटनेस को खास अहमियत देते हैं

फिटनेस को खास अहमियत देते हैं

मीडिया से बातचीत में DIG विवेक राज सिंह का कहना है कि, वे अपने व्यस्ततम समय के बीच भी फिटनेस को खास अहमियत देते हैं। कितनी भी व्यस्तता हो व्यायाम के लिए समय निकालते हैं। ऐसा करने के मस्तिष्क भी हर समय एक्टिव रहता है। उन्होंने सभी से रोज वर्कआउट करने की अपील की है।

वजन कभी 134 किलोग्राम हुआ करता था

वजन कभी 134 किलोग्राम हुआ करता था

IPS विवेक राज सिंह कुकरेला का वजन कभी 134 किलोग्राम हुआ करता था। बाद में विवेक ने एनपीए ट्रेनिंग के दौरान अपनी फिटनेस पर काम किया तो वजन घटकर 104 किलो हो गया। इसके बाद उन्हें ऐसी मोटिवेशन मिली कि फिटनेस पर काम जारी रखा। इसी की एक बानगी बुधवार को देखने को मिली।

कौन हैं मोहित बुंदस जो 21 की उम्र में पहले IPS फिर IAS बने, अब IRS पत्नी ने क्यों दर्ज करवाई FIR? ?कौन हैं मोहित बुंदस जो 21 की उम्र में पहले IPS फिर IAS बने, अब IRS पत्नी ने क्यों दर्ज करवाई FIR? ?

Comments
English summary
DIG Vivek Raj Singh reached the meeting after running 21 KM, see viral VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X