मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

nikay chunav mp: बुंदेलखंड में राजनीत‍िक भगदड, कांग्रेस-भाजपा में असंतोष-व‍िरोध के बाद दलबदल की होड लगी

Google Oneindia News

सागर, 18 जून। मप्र में नगरीय न‍िकाय और पंचायत चुनाव के दौरान देश की सबसे बढी पार्ट‍ियां भाजपा और कांग्रेस में असंतोष, व‍िरोध और विद्रोह खुब पनप रहा है। बात बुंदेलखंड की करें तो यहां पर बीते पांच द‍िन से दलबदल का ट्रेंड इतना तेज चल रहा है कि मानो राजनीत‍िक भगदड बची हो। दोनों पार्ट‍ियां अपने लोगों को रोकने के बजाय दूसरे दल के लोगों को तोडने और पार्टी ज्‍वाइन कराकर ह‍िसाब बराबर करने तत्‍पर द‍िख रही हैं। संभाग के मुख्‍यालय सागर से लेकर दमोह, छतरपुर, टीकमगढ और पन्‍ना तक एक सा महौल बना है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

बुंदेलखंड के दमोह से बात शुरू करें तो शनिवार को यहां पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आए थे। ये उनका लोकसभा क्षेत्र है। दोपहर में शहर कांग्रेस के अध्‍यक्ष यशपाल ठाकुर ने उनके नेतृत्‍व में भाजपा का दामन थाम ल‍िया। यह कांग्रेस पार्टी के ल‍िए ज‍िले में बडा झटका है। इसके पूर्व बीते द‍िनों कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे और भाजयुमो प्रदेश कार्यसम‍ित‍ि सदस्‍य बेटे सिद्धार्थ तथा उनके समर्थकों द्वारा एक के बाद एक इस्तीफा देकर भाजपा को चार झटके दिए गए थे।

इस्‍तीफे दीवाल पर चस्‍पा कर भाजपा से विदा
इधर पूर्व दमोह में शुक्रवार को भी भाजपा के करीब एक दर्जन पूर्व पार्षद और अन्य पूर्व पदाधिकारी इस्तीफा देने के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी यहां पर नहीं मिले। उन्होंने कार्यालय मंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा, लेकिन इन सभी पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय की दीवार पर अपने इस्तीफे चस्पा कर पार्टी को टाटा-वाय वाय कर गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी पार्टी छोडकर जाने वालों की संख्‍या काफी है।

इस्‍तीफे दीवाल पर चस्‍पा कर भाजपा से विदा

पूर्व सेवादल अध्‍यक्ष से दलबदल की शुरूआत
सागर ज‍िले में सबसे पहले दलबदल की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व सेवादल अध्‍यक्ष अतुल नेमा ने की थी, वे मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेत़ृत्‍व में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में चले गए। इसके बाद कुछ पूर्व पार्षद व पदाध‍िकारी भी न‍िकल ल‍िए। अब बारी कांग्रेस की थी, कांग्रेस ने भाजपा के असंतुष्‍ठों का साधा और यह क्रम शन‍िवार तक जारी रहा। मंत्री गोव‍िंद राजपूत के समर्थक श्रीकांत स‍िलाकारी, पूर्व पार्षद बलराम घोषी, पूर्व पार्षद डेलन सिंह, पंकज सोनी सहित बब्‍बू यादव सह‍ित लंबी लाइन लगी है। इधर खुरई में भूपेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में बीते द‍िनों 400 से अध‍िक लोग भाजपा में आ गए।

कांग्रेस ने भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष के गढ में सेंध लगा दी
छतरपुर ज‍िले में कांग्रेस ने भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष बीडी शर्मा के क्षेत्र में सेंधमारी करते हुए चांदला नगर पर‍िषद की पूर्व अध्‍यक्ष और भाजपा नेत्री व उनके समर्थकों को कांग्रेस में शाम‍िल करा ल‍िया। इनके अलावा भाजपा के ब्‍लॅक अध्‍यक्ष चांदला ज‍ितेंद्र दीक्ष‍ित, बाछौन ब्‍लॉक अध्‍यक्ष जयंत श्रीवास्‍तव, और ब्‍लॉक अध्‍यक्ष आकाश चौरस‍िया ने भी कांग्रेस का दामन थाम ल‍िया है। इन सभी ने ट‍िकट व‍ितरण में पक्षपात के आरोप लगाए तो अन‍ित्‍या स‍िंह ने कहा कि भाजपा ने मुझे पार्षद के लायक भी नहीं समझा। ऐसे ही हालात टीकमगढ और न‍िवाडी ज‍िले में भी देखने को म‍िले हैं।

English summary
If we talk about Bundelkhand, then the trend of defection is going on so fast for the last five days that it is as if a political stampede is left. Instead of stopping their people, both the parties are looking forward to equalize the accounts by breaking the people of the other party and joining the party. From the headquarters of the division Sagar to Damoh, Chhatarpur, Tikamgarh and Panna, a similar atmosphere has been created.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X