मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया 25 करोड़ की नल जल योजना का ऑनलाइन शुभारंभ

Google Oneindia News

बड़ामलहरा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 25 करोड़ रुपए की नलजल योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया। काठन नल जल योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की जाएगी। योजना से आगामी 30 वर्षों तक पेयजल संकट से निजात मिलनें की संभावना व्यक्त की जा रही है। विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी के प्रयास से बडामलहरा नगर को नल जल योजना के माध्यम से एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार नलजल योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

CM Shivraj Singh Chauhan inaugurated 25 crores Jal Yojana online

विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने चर्चा में बताया कि भविष्य को ध्यान में रखकर यह बडी योजना तैयार की है। योजना अंतर्गत काठन नदी का जल नलों के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के घरों में पहुंचाया जाऐगा। इससे आगामी 30 वर्षों तक नगरीय क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति हो सकेगी।

इससे पेयजल समस्या से छुटकारा मिलेगा। वर्तमान में बडामलहरा नगरीय क्षेत्र में 18 हजार 335 जनसंख्या निवासरत है। आगामी वर्ष 2050 की जनसंख्या वृद्धि दर को ध्यान में रखकर 30 हजार 356 जनसंख्या के हिसाब से योजना बनाई गई है। 27 माह में परियोजना का कार्य पूर्ण होनें की अवधि तय की गई है। पेय जलापूर्ति के लिए गरखुवां घाट स्थित काठन नदी से नगर में 42 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। परियोजना संधारण एवं संचालन की जिम्मेदारी 10 वर्षों तक ठेकेदार द्वारा रहेगी। वृहद पेयजल परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चर्चा के दौरान सीएमओ प्रदीप रिछारिया, पीआईयू सीएस वाथम, डॉ रमेश असाटी, मानिक शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

काठन जल नगर में लाने की कवायद फिर शुरू

काठन नदी के जल से नगरीय क्षेत्र की प्यास बुझाने की योजना पर 15 वर्ष पूर्व 2005 में भी काम शुरु हुआ था। लेकिन विभागीय उदासीनता से यह योजना टांय-टांय फिस्स हो गई। एक बार पुन: नये सिरे नलजल योजना तैयार होनें से से स्थानीय लोगों में खुशी है और आशा है कि, निर्धारित समय में योजना पूरी हो जाऐगी। बीती योजना अंतर्गत नलजल के लिए 231.43 लाख रुपये का बजट आवंटित हुआ था। निर्माण ऐजेंसी पीएचई विभाग ने ठेका पद्धति से योजना पर काम शुरु किया।

मध्य प्रदेश: 2022 तक अनुसूचित जाति बहुल 1000 से ज्यादा गांव बनेंगे स्मार्ट, 159 करोड़ रुपए आएगा खर्चामध्य प्रदेश: 2022 तक अनुसूचित जाति बहुल 1000 से ज्यादा गांव बनेंगे स्मार्ट, 159 करोड़ रुपए आएगा खर्चा

योजना के तहत काठन नदी पर इंटेकवेल, गरखुवां रोड पर 65 लाख लीटर क्षमता वाली 20 मीटर ऊंची 35 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी खड़ी की है। साथ ही जल शोध यंत्र का निर्माण भी किया और नगरीय इलाके के आधे हिस्सा में पाइप लाइन डालकर टेस्टिंग भी की गई। लंबी कवायद के बाद नलजल योजना का काम ठप हो गया। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार नलजल योजना पर विभागीय लापरवाही से बेकार पड़ी है। विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने एक बार पुन: काठन नदी पेयजल योजना तैयार की है।

Comments
English summary
CM Shivraj Singh Chauhan inaugurated 25 crores Jal Yojana online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X