मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमरनाथ यात्रा अपडेट: बाबा बर्फानी के द‍िव्‍य दर्शन, पहले जत्‍थे की श्रीनगर वापसी

Google Oneindia News

सागर, 12 जुलाई। पव‍ित्र अमरनाथ यात्रा सोमवार से फ‍िर प्रारंभ हो गई है, सुबह से रात 8 बजे तक देश-दुन‍िया के तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर वापस भी लौटने लगे हैं। बता दें क‍ि बीते सोमवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से पानी और पहाडी म‍िट्टी का सैलाब सा आ गया था, इसमें कुछ कैंप बह गए थे, करीब 16 यात्र‍ियों की मौत हो गई थी, और कई लापता हो गए थे। सुरक्षाबलों ने दो द‍िन में राहत-बचाव कार्य कर सोमवार से यात्रा प्रारंभ कर दी है। शेषनाग और अनंतनाग से सीम‍ित संख्‍या में यात्र‍ियों को आगे जाने द‍िया जा रहा है।

 पव‍ित्र अमरनाथ गुफा के आसपास सब सामान्‍य

पव‍ित्र अमरनाथ गुफा के आसपास सब सामान्‍य

अमरनाथ में बाबा बर्फानी की पव‍ित्र गुफा के पास स्‍थ‍ित‍ि एकदम सामान्‍य है। यात्र‍ियों में दर्शनों का उत्‍साह भरा है। न कोई डर, न भय, न च‍िंता। जय बाबा अमरनाथ के जयकारों के साथ देश-दुनिया के श्रद्धालु बाबा के द‍िव्‍य दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

ज‍िन्‍हें चलने में द‍िक्‍कत वे प‍िट्ठू, घोडे पर जा रहे

ज‍िन्‍हें चलने में द‍िक्‍कत वे प‍िट्ठू, घोडे पर जा रहे

ज‍िन लोगों को चलने में द‍िक्‍कत हो रही है, उनके ल‍िए यात्रा प्रारंभ से लेकर अमरनाथ गुफा तक प‍िट्ठू अर्थात पीठ पर बैठाकर, कुर्सी की हाथ बग्‍गी और घोडे पर बैठकर यात्रा करने की सुव‍िधा भी म‍िली है। जम्‍मू-श्रीनगर के स्‍थानीय लोग तय शुल्‍क लेकर सुव‍िधा उपलब्‍ध कराए हैं।

शेषनाग से अमरनाथ तक कैंप और यात्री

शेषनाग से अमरनाथ तक कैंप और यात्री

अमरनाथ यात्रा पर सागर से गए जत्‍थे में शाम‍िल संजय त‍िवारी के अनुसार शेषनाग से लेकर अमरनाथ गुफा तक अब यात्र‍ियों के जत्‍थे और कैंप लगे हैं। मौसम एकदम साफ है, कहीं काई द‍िक्‍कत या परेशानी नहीं है। पंचतरणी में बेस कैंप में काफी तीर्थ यात्री मौजूद हैं।

ऊंचाई पर ऑक्‍सीजन की हल्‍की द‍िक्‍कत

ऊंचाई पर ऑक्‍सीजन की हल्‍की द‍िक्‍कत

सागर के अमरनाथ यात्री मुकेश पटेल ने बताया कि अनंतनाग से अमरनाथ गुफा की तरफ चढाई के दौरान काफी ऊंचाई होती है, यहां ऑक्‍सीजन की कुछ द‍िक्‍कत होती है, ज‍िससे थकावट महसूस होती है, लेक‍िन ज्‍यादा परेशानी नहीं है।

पहाड़ों पर बादलों का डेरा, जमीन पर ब‍िखरी सुंदरता

पहाड़ों पर बादलों का डेरा, जमीन पर ब‍िखरी सुंदरता

यात्रा के दौरान भक्‍त जैसे-जैसे आगे बढते जाते हैं, प्राकृत‍िक सौंदर्य और मनोहारी प्राकृत‍िक नजारे सम्‍मोह‍ित करते नजर आते हैं। पहाड़ों पर घुमडते बादल, बर्फ की चादर और नीचे झील के मनोहारी नजारे बरबस ही बांध रहे हैं।

Comments
English summary
The holy Amarnath Yatra has started again from Monday, from morning till 8 pm, pilgrims from all over the country and the world have started returning after seeing Baba Barfani. Let us tell you that on Monday, a cloudburst near the Amarnath cave had brought inundation of water and mountain soil, some camps were washed away in it, about 16 passengers died, and many went missing. Security forces have started the yatra from Monday by doing relief and rescue work in two days. A limited number of passengers are being allowed to proceed from Sheshnag and Anantnag.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X