मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: खेत की खुदाई के दौरान चमकी किसान की किस्मत, निकला 25 लाख का हीरा

Google Oneindia News

पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिये प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक गरीब किसान को जेम क्वालिटी वाला 12.58 कैरेट वजन का हीरा मिला है। पन्ना शहर के निकट स्थित ग्राम जनकपुर निवासी 60 वर्षीय कृषक प्रकाश शर्मा ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे इतना बड़ा हीरा मिलेगा और उसकी किस्मत पलक झपकते इस तरह से बदल जायेगी। रंक से राजा बन चुके इस किसान ने अपने दो साथियों के साथ गांव के पास ही सरकोहा स्थिति निजी भूमि में खदान लगाई थी, जहां उसे यह बेशकीमती हीरा मिला है।

अनुमानित कीमत 25 लाख

अनुमानित कीमत 25 लाख

हीरा धारक किसान ने खदान से मिले इस हीरे को महेन्द्र भवन स्थित हीरा कार्यालय में जमा कराया है। हीरा अधिकारी सन्तोष सिंह ने बताया कि उज्जवल किस्म के इस हीरे की अनुमानित कीमत हीरा पारखी द्वारा 25 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। हालांकि, इसकी असली कीमत नीलामी के बाद ही पता चल पाएगा। बता दें कि इस हीरे को अगले माह होने वाली खुली नीलामी में बिक्री के लिये रखा जायेगा।

दो साथियों के साथ मिलकर लगाई थी खदान

दो साथियों के साथ मिलकर लगाई थी खदान

मिली जानकारी के अनुसार, कृषक प्रकाश शर्मा ने दो अन्य साथियों के साथ सरकोहा स्थिति कृषि भूमि में खदान लगाई थी, जहां उसे 12.58 कैरेट वजन वाला यह बेशकीमती हीरा मिला है। हीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि 12.58 कैरेट का यह हीरा उम्दा क्वालिटी का है, इसलिये इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये से काफी अधिक हो सकती है। कुछ जानकारों का तो यह कहना है कि इस हीरे की कीमत नीलामी में 50 लाख तक पहुंच सकती है।

हीरे की मिलेगी अच्छी कीमत

हीरे की मिलेगी अच्छी कीमत

हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि सरकोहा स्थित उथली हीरा खदान से मिले 12.58 कैरेट वजन वाले इस हीरे की नीलामी में अच्छी कीमत मिलेगी। यह उज्जवल किस्म का साफ पानी का हीरा है जो उत्तम क्वालिटी का माना जाता है। उन्होंने बताया कि अगले माह होने वाली हीरों की नीलामी में इस नायाब हीरे को बिक्री के लिये रखा जायेगा।

English summary
12.58 carat diamond found for farmers in Panna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X