लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मरीन ड्राइव पर खुलेआम शराब पार्टी करती रहीं महिलाएं, पुलिस पहुंची तो...

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की शाम दो महिलाओं ने मरीन ड्राइव पर खुलेआम शराब पीना शुरू कर दिया। पत्थर की बेंच पर बियर की कैन, शराब की बोतल और नमकीन सजा कर रखा गया। इसके बाद पार्टी शुरू हो गई। दोनों महिलाओं के साथ एक पुरुष और एक बच्ची भी थी। सार्वजनिक स्थान पर इस तरह शराब पार्टी करने पर जब लोगों ने विरोध किया और वीडियो बनाना चाहा तो महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालान किया और महिलाओं के मास्क ना लगाए जाने पर उनसे जुर्माना भी वसूला।

women celebrates birthday party with liquor openly at gomti river front in lucknow

वीडियो बनाने पर लोगों को कहे अपशब्द

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट के पास मरीन ड्राइव पर बुधवार शाम कार सवार महिलाओं ने बेंच पर बीयर की कैन रखी, शराब की बोतल रखी और साथ में नमकीन के पैकेट रखा वहां खुलेआम पार्टी करने लगीं। महिलाओं के साथ एक पुरुष और एक बच्ची भी थी। यह नजारा देख सैर करने आये लोगों ने एतराज जताया। आरोप है कि जब लोगों ने सड़क पर इस तरह बियर पीने का विरोध किया तो महिला उनपर भड़क गई और अपशब्द कहने लगी। इस दौरान महिलाओं ने मास्क भी नहीं लगाया था। बताया जा रहा है कि मह‍िला अपनी सहेली और पुरुष म‍ित्र के साथ बर्थ डे सेल‍िब्रेट करने आई थी। यहां इन लोगों ने खुलेआम न स‍िर्फ शराब पी बल्‍क‍ि जमकर हंगामा भी क‍िया।

पुलिस ने किया चालाना, वसूला जुर्माना

सूचना पर अंबेडकर नगर चौकी इंचार्ज संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। इस बीच राहगीरों ने पत्थर की बेंच पर रखी बियर की कैन और शराब की बोतले की फोटोज, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने बताया कि कार में दो महिला व एक पुरुष सवार थे। उनके साथ एक बच्ची भी थी। रिवर फ्रंट के पास कार खड़ी कर महिला और पुरुष उतर गए। फिर कार से बियर की कैन और नमकीन निकाल कर रिवर फ्रंट के पास बनी पत्थर की सीट पर रख दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर बियर पीने और मास्क नहीं लगाने पर महिलाओं और पुरुष से जुर्माना वसूला गया है।

बीएचयू के लापता छात्र मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के SSP को लगाई फटकार, CBI का सामना करने की दी चेतावनीबीएचयू के लापता छात्र मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के SSP को लगाई फटकार, CBI का सामना करने की दी चेतावनी

Comments
English summary
women celebrates birthday party with liquor openly at gomti river front in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X