लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: पूर्व मंत्री व सपा नेता पंड‍ित सिंह का कोरोना से न‍िधन, चेन्नई के अस्‍पताल में चल रहा था इलाज

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 07: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। वह चैन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्‍हें प‍िछले महीने लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। तबीयत ब‍िगड़ने पर पंड‍ित सिंह को इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था। उनके लंग्स ट्रांसप्लांट की तैयारी चल रही थी। इससे पहले उन्‍होंने दम तोड़ दिया। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने पंड‍ित स‍िंह के न‍िधन पर दुख जताया है।

uttar pradesh former minister pandit singh lost life due to covid 19

अखि‍लेश यादव ने क‍िया ट्वीट

अखि‍लेश यादव ने ट्वीट में ल‍िखा, 'वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ 'पंडित सिंह' जी का निधन, अत्यंत दुखद। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना। भावभीनी श्रद्धांजलि!'

कोविड संक्रमण से एक और बीजेपी विधायक ने गंवा दी जान, दल बहादुर कोरी का हुआ निधनकोविड संक्रमण से एक और बीजेपी विधायक ने गंवा दी जान, दल बहादुर कोरी का हुआ निधन

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंडित सिंह की हालत लगातार खराब होती जा रही थी। 21 अप्रैल को उन्हें पहले लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ सुधार के बाद गोरखपुर में एससीपीएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। अचानक हालत बेहद गंभीर होने पर फिर लखनऊ शिफ्ट किया गया था। परिजनों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और वेंटिलेटर पर थे। उनके बेटे सूरज सिंह से डॉक्‍टरों ने बताया था कि उनकी हालत ठीक नहीं है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, 'श्री सिंह 13वीं 14वीं 16वीं विधानसभा के सदस्य होने के साथ ही राज्य मंत्री से लेकर के कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया। उनके निधन से जनपद गोंडा सहित प्रदेश की राजनीति में शून्यता आई है, जिसकी भरपाई हो पाना कठिन है।'

Comments
English summary
uttar pradesh former minister pandit singh lost life due to covid 19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X