Lucknow एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में मिला तस्करी का सोना, कीमत जानकर उड़ गए कस्टम विभाग के भी होश
लखनऊ, 04 अगस्त: खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है। यहां चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार (03 अगस्त) को कस्टम विभाग के अधिकारी उस वक्त हैरत में पड़ गए, जब उन्हें कूड़ेदान (डस्टबिन) में सोना पड़ा हुआ मिला। कस्टम विभाग ने सोने के बिस्कुट कब्जे में लेकर जब जांच की तो कीमत जानने के बाद वो भी चौंक गए।

दरअसल, कूड़ेदान से मिले सोने की कीमत करीब 36.60 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, यह सोना कौन लेकर आया था, अब तक इसकी नहीं मिल सकती है। कस्टम विभाग के अधिकारियों की मानें तो सोने के यह बिस्कुट काली पॉलिथीन में ब्लैक टेप में लपेटकर कूड़ेदान में रखा हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि किसी तस्कर ने अधिकारियों की आंखों में धूल झोकने के लिए सोने को इस तरह डस्टबिन में छिपाया था। अभी तक किसी ने इस सोने पर अपना हक नहीं जताया है। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।
आपको बता दें कि यह सोना इमिग्रेशन एरिया के रखे डस्टबिन में लावारिस पड़ा हुआ था। फिलहाल, इस सोने की तस्करी की जा रही थी या किसी और कारण से यह कूड़ेदान में था, इसकी भी जांच की जा रही है। इतना ही नहीं, अधिकारी एयरपोर्ट पर सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटे हुए हैं।
बता दें कि इससे पहले भी एयरपोर्ट पर अजीबों-गरीब तरीके से सोने की तस्करी के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। कस्टम विभाग की टीम इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आखिर इस सोने की तस्करी किस रूप में हो रही थी। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है।