योगी सरकार के 4 साल: प्रियंका गांधी ने घेरा, बताई 'वास्तविकता'
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने आज सरकार के काम और उपलब्धियां गिनाईं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों के मुद्दों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बेरोजगारी, दलित और निषाद समुदाय के लोगों के खिलाफ अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका ने कहा- क्योंकि वास्तविकता में उप्र 4 चाल...
प्रियंका गांधी ने 'क्योंकि वास्तविकता में उप्र 4 चाल' शीर्षक वाले टेम्प्लेट को ट्वीटर पर शेयर किया। इस टेम्प्लेट में मुख्य रूप से छह मुद्दों को उठाया गया है। प्रियंका ने कहा, वास्तविकता में यूपी 4 साल, 'किसानों की दुर्दशा, गन्ना मूल्य के रुके भुगतान व ठहरे दाम। महिलाओं के खिलाफ औसतन प्रतिदिन 163 अपराध। दोगुनी बेरोजगारी, लाखों खाली पद व रुकी भर्तियां। हाथरस, कानपुर, बदायूं, उन्नाव जैसी अपराध की सैकड़ों घटनाओं। दलित के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध और निषादों व अन्य पिछड़ा वर्गों पर पुलिस के दमन का गवाह रहा है।'
'ट्विटर पर बनाए लेखपाल को नहीं भागना पड़ेगा नेपाल'
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'उप्र सरकार को अपने प्रचार में ये डिस्क्लेमर डलवाना चाहिए 'इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं, इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है।' प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि इससे ट्विटर पर बनाए लेखपाल को नहीं भागना पड़ेगा नेपाल। बता दें, उत्तर प्रदेश में चार साल पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन में रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के मंत्र पर यूपी सरकार ने काम किया, जिसकी वजह से यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रुप में उभरा।
योगी आदित्यनाथ सरकार के आज चार साल हुए पूरे, 'विकास पुस्तिका' का किया विमोचन