उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट को लेकर प्रियंका गांधी ने उठाए ये तीन सवाल, कहा- हादसा चौंकाने वाला है

लखनऊ। उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कई सवाल किए हैं। प्रियंका ने लिखा, उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना चौंकाने वाला है, इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों?

क्या है पूरा मामला
बता दें, उन्नाव रेप केस की पीड़िता अपने परिवार और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। रास्ते में उसकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है, जबकि पीड़िता और वकील की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। परिजनों ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक्सीडेंट करवाने का आरोप लगाया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा- पूरा देश पीड़िता के साथ
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि, 'उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं। वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है। उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊंगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवारूंगी। अब उसके साथ और कोई साजिश न होने पाए!'

डीजीपी ने क्या कहा?
बता दें, इस मामले में यूपी के डीजीपी ने कहा है कि अगर पीड़ित परिवार चाहेगा तो घटना की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करेंगे। प्रथम दृष्टया यह एक्सीडेंट का मामला प्रतीत हो रहा है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एक टीम गठित की गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता ने सशस्त्र गार्ड को साथ ले जाने से क्यों किया था इनकार?