चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर बोलीं प्रियंका गांधी, जनता के दबाव में लिया गया फैसला
लखनऊ। यौन शोषण के मामले में घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, चिन्मयानंद की देर से गिरफ्तारी होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती।'

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि 'भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती। ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को भाजपा नेता चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा'। जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे।
एसआईटी ने किया गिरफ्तार
बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी की टीम ने उन्हें उनके आश्रम से गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि एसआईटी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल कराया, साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।