लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gay रिलेशनशिप तोड़ने पर लड़के ने प्रेमी और उसकी मां पर फेंक तेजाब, 8 साल से था दोनों के बीच रिश्ता

lucknow acid attack news: लखनऊ के गोमतीनगर में लड़के ने अपने प्रेमी और उसकी मां पर तेजाब से हमला कर दिया। इस हादसे में मां-बेटे बुरी तरह झुल गए। वहीं, पुलिस ने हमला करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया।

Google Oneindia News

lucknow acid attack news

lucknow acid attack news: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में मां-बेटे पर हुए एसिड अटैक का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। पुलिस गिरफ्त में आए विक्रम उर्फ विक्की ने पूछताछ में बताया कि मेरे और विकास के मध्य पिछले 08 सालों से घनिष्ठ अंतरंग संबंध (समलैंगिक संबंध) हो गए थे। अब उसका प्रेमी विकास उससे दोस्ती नहीं रखना चाहते थे। जिसके क्षुब्ध व आक्रोश होकर विक्रम ने अपने साथी मोहित व दीपक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

लखनऊ के डीसीपी ह्रदेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी की रात गोमतीनगर के विराम खंड-3 इलाके में पीड़ित विकास के घर का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित की मां ने दरवाजा खोला तो विकास को बुलाने के लिए कहा। जैसे ही विकास दरवाजे पर आता तो आरोपियों ने बोतल में लिए तेजाब को विकास के चेहरे व सीने पर फेक दिया। जिसकी छीटें वादी की मां पर पड़ गई। जिन्हें इलाज हेत लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया।

तो वहीं, इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज, सर्विलांस तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए ओचंदी थाना बवाना दिल्ली से अभियुकत विक्रम उर्फ विक्की व मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए विक्रम और मोहित ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस गिरफ्त में आए विक्रम ने पूछताछ में बताया कि पीड़ित और उसके बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी।

एक साल बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया था। विक्रम ने बताया कि मेरे और पीड़ित के बीच लगभग 8 सालों से घनिष्ठ अन्तरंग संबंध हो गए थे तथा पीड़ित अब उससे दोस्ती नहीं रखना चाहते थे। जिससे क्षुब्ध होकर आक्रोश में आकर विक्रम द्वारा अपने साथी मोहित कुमार व दीपक निवासी बालोट जिला रोहतास के साथ मिलकर अपनी कार की बैटरी से ज्वलनशील पदार्थ निकाल कर घटना कारित किया गया। 29 जनवरी को विक्रम पूर्व योजना के तहत अपने मामा के लड़के मोहित कुमार व दीपक को अपनी योजना में शामिल करते हुए तीनों दिल्ली से लखनऊ आए गए।

Recommended Video

हार्दिक पंड्या ने लखनऊ इकाना स्टेडियम की पिच पर उठाए सवाल, देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल ने DJB के उपभोक्ताओं को दी सलाह, बोले- 'पानी का बिल आ रहा है गलत तो मत भरिए'ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल ने DJB के उपभोक्ताओं को दी सलाह, बोले- 'पानी का बिल आ रहा है गलत तो मत भरिए'

इस दौरान उन्हें एक परिचित व्यक्ति से कुछ निजी काम बताकर उसकी मोटर साइकिल ले ली और इस घटना को अंजाम दिए। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि आरोपी विक्रम इंटीरियर डेकोरेशन का काम करना है साथ में उसने बीटेकी की पढ़ाई भी की हुई है। विक्रम का साथ देने वाला उसका दोस्त मोहित एक पहले भी मारपीट के मामले में आईपीसी की धारा 392 के तहत जेल जा चुका है। हालांकि, विक्रम का कोई भी आपराधिक इतिहास पूर्व में नहीं रहा है, लेकिन दोनों अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Comments
English summary
Lucknow police caught two youths who threw acid on mother and son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X