लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, जानें क्या है यूपी की इन 8 सीटों का हाल

Google Oneindia News

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में यूपी की आठ सीटों के लिए मतदान होगा। लोकसभा सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी से कुल 88 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1.40 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 75.83 लाख पुरुष, 64.92 लाख महिला और 878 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

मथुरा में हेमा मा​लिनी-गठबंधन प्रत्याशी के बीच टक्कर

मथुरा में हेमा मा​लिनी-गठबंधन प्रत्याशी के बीच टक्कर

मथुरा सीट से भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी गठबंधन से राष्ट्रीय लोक दल के नरेंद्र सिंह व कांग्रेस से महेश पाठक मैदान में है। इस सीट पर बीजेपी बनाम गठबंधन का मुकाबला दिख रहा है। यहां की लड़ाई अब जाट बनान जाट होती जा रही है। हेमा मालिनी के लिए रैली करने पहुंचे उनके पति धर्मेंद्र ने भी जाट वोटों पर दावा ठोका था। वहीं, गठबंधन की ओर से आरएलडी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह भी अपनी जनसभाओं में जाटों को साधते नजर आए। खबरों की मानें तो ऐसे गठबंधन के सहारे आरएलडी जाट और मुस्लिम को अपने पक्ष में कर हेमा को शिकस्त देना चाहती है।

कांग्रेस के राज बब्बर का भाजपा के राज से मुकाबला

कांग्रेस के राज बब्बर का भाजपा के राज से मुकाबला

फतेहपुर सीकरी सीट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव मैदान में हैं। उनकी जीत या हार के कई मायने होने वाले हैं। फतेहपुर सीकरी ऐसी लोकसभा सीट है जिसपर कांग्रेस अपना पूरा दम लगाती दिख रही है। यहां राज बब्बर का मुकाबला भाजपा के राज कुमार चाहर और गठबंधन के गुड्डू पंडित से है। हांलाकि, इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के बाबू लाल ने बसपा की सीमा उपाध्याय को हराया था। वहीं, इस बार सीमा उपाध्याय चुनाव नहीं लड़ रही हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के राज बब्बर का भाजपा के राज कुमार चहर से मुकाबला माना जा रहा है।

आगरा में भाजपा की गठबंधन से होगी टक्कर

आगरा में भाजपा की गठबंधन से होगी टक्कर

आगरा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां भाजपा ने राज्य सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से प्रीता हरित को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि गठबंधन की ओर से इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी हैं। गठबंधन यहां आलू किसानों और बंद होती फैक्ट्रियों को मुद्दा बनाती रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां भी गठबंधन, भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकता है।

हाथरस, अलीगढ़ और बुलंदशहर का क्या हाल

हाथरस, अलीगढ़ और बुलंदशहर का क्या हाल

हाथरस से इस बार बीजेपी ने यहां सीटिंग सांसद राजेश कुमार दिवाकर का टिकट काटकर राजवीर सिंह दिलेर को मैदान में उतारा है। यहां भी लड़ाई बीजेपी और गठबंधन के बीच ही दिख रही है। अलीगढ़ सीट इस बार बीजेपी ने सांसद सतीश कुमार गौतम को मैदान में उतारा है।गठबंधन ने यहां जातीय गणित के लिए अजीत बालियान को उतारा था, लेकिन कांग्रेस ने पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह को टिकट देकर जाट वोट बैंक का गणित बिगाड़ दिया है। बुलंदशहर लोकसभा सीट मुकाबला बीजेपी के भोला सिंह और बीएसपी उम्मीदवार योगेश वर्मा के बीच दिख रहा है।

अमरोहा में बीजेपी-गठबंधन तो नगीना में त्रिकोणीय मुकाबला

अमरोहा में बीजेपी-गठबंधन तो नगीना में त्रिकोणीय मुकाबला

साढ़े पांच लाख मुस्लिम मतदाताओं वाली अमरोहा सीट पर बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर और गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, नगीना लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद यशवंत सिंह को फिर से मैदान में उतारा है और पार्टी से बगावत कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं ओमवती के मजबूत होने से मुस्लिम वोटों में बिखराव ही मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहा है।

ये भी पढ़ें: मथुरा लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 second phase elections campaign stopped
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X