लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सपा संग्राम- एक नजर में पढ़िए आज दिनभर का घटनाक्रम

समाजवादी पार्टी के भीतर मचे संग्राम का पल पल का अपडेट, क्या होगा आज समाजवादी पार्टी का भविष्य

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के भीतर मचे संग्राम के बीच आज पार्टी के भविष्य का फैसला होना है, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ पार्टी के कार्यकर्ता जोकि दो खेमे में बंटे हैं आपस में भिड़ गए है।

आखिर अमर सिंह से इतनी नफरत क्यों करते हैं अखिलेश?आखिर अमर सिंह से इतनी नफरत क्यों करते हैं अखिलेश?

akhilesh

7.49 बजे-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे, एक गाड़ी में मुख्यमंत्री और शिवपाल बैठ कर आएं हैं मुलायम के घर।

7.35 बजे- सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलग पार्टी बनाने की बात नहीं कही थी।

7.25 बजे- 5 कालिदास मार्ग पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के साथ शिवपाल सिंह की बैठक चल रही है।

6.45 बजे- सपा प्रमुख मुलायम सिंह के दांत में तेज दर्द हो रहा है। डाक्टरों ने दांतों की जांच की है। मुलायम दांत के दर्द से काफी असहज महसूस कर रहे हैं।

6.30 बजे- शिवपाल यादव अपने आवास से बाहर निकले और हंगामा कर रहे अपने समर्थकों को समझाया कि नेताजी सब कुछ ठीक करेंगे, अभी आप लोग जा सकते हैं।

6.00 बजे- उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री का राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सारे विधायक अखिलेश के साथ हैं, सीएम ने चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है।

5:55 बजे-आशु मलिक ने कहा कि सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की गई।

5:50 बजे-सपा की बैठक के दौरान हंगामा करने वाले 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी समर्थक अखिलेश खेमे के थे जिन्होंने शिवपाल यादव के खिलाफ नारे लगाए थे।

3.36 बजे- मुलायम ने शिवपाल व अखिलेश को शाम 5.30 बजे बैठक के लिए बुलाया

3.15 बजे- हंगामा करने वालों से खफा मुलायम सिंह ने कार्रवाई करने का मन बनाया, बैठक में बवालियों को चिन्हित करने के दिए निर्देश

1.30 बजे- शिवपाल यादव भी मुलायम के आवास मुलाकात करने के लिए पहुंचे

1.20 बजे- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, शिवपाल अभी भी पार्टी कार्यालय में मौजूद

1.18 बजे- मुलायम समर्थक आशु मलिक के साथ मारपीट कपड़े फाड़े

1.15 बजे- अखिलेश यादव को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा- मुलायम सिंह यादव

12.38 बजे- मंच पर हुई चाचा-भतीजे में झड़प, सुरक्षार्मियों ने किया बीच बचाव, अखिलेश और शिवपाल बैठक से बाहर

12.32 बजे- बीच मंच पर अखिलेश- शिवपाल में हुई कहासुनी, अखिलेश पार्टी कार्यालय से बाहर गए

12.27 बजे- अखिलेश सरकार चलाएंगे और शिवपाल पार्टी- मुलायम

12.20 बजे- मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल चाचा हैं गले मिलो, जिसके बाद अखिलेश गले मिले और उनके पैर छुए।

12.00 बजे- शिवपाल और अमर सिंह के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकता हूं

मुलायम ने जमकर अखिलेश को लगाई लताड़, अंसारी-शिवपाल का किया बचाव

11.34 बजे- बैठक में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी को बहुत मेहनत से खड़ा किया है।

11.17 बजे- हेलीकॉप्टर तुम्हारे बाप का था, जनता के पैसो का था, अनुशासन में रहना होगा- शिवपाल

11.15 बजे- नेताजी आपको नेतृत्व संभालने की जरूरत हैं, इन लुटेरों से जनता को नफरत है।

11.12 बजे- मैं कह रहा हूं नेताजी की इन लोगों को पार्टी से बाहर करना होगा, आपकी इजाजत हो तो मैं इन लोगों को पार्टी से बाहर करुंगा।

11.12 बजे- 2017 में तुम्हारी वजह से सरकार नहीं बनेगी, किसानों की वजह से, नेताजी की वजह से काम करेंगे।

11.11 बजे- अमर सिंह के चरणों की धूल भी नहीं हो तुम लोग- शिवपाल

11.08 बजे- ये मुट्ठी भर लोग हैं, जब जमीन पर उतरेंगे तो इन्हें पता चलेगा- शिवपाल सिंह

11.00 बजे- क्या मेरा इस सरकार में कोई योगदान नहीं है, मैंने कौन सा मुख्यमंत्री का आदेश नहीं माना- शिवपाल

10.35 बजे- अखिलेश यादव ने भावुक होकर किया संबोधन, जमकर निकाली भड़ास, बोले षड़यंत्रकारियों के खिलाफ करूंगा कार्रवाई

रोते हुए अखिलेश ने जमकर निकाली भड़ास, बोले जो आप कहेंगे वो करुंगा

10.36 बजे- बहुत सारे लोग हमारे परिवार के भीतर मतभेद पैदा कर रहे हैं, मुझे वक्त चाहिए नेताजी और शिवपाल सिंह के सामने अपनी बात रखने का- अखिलेश यादव

10.20 बजे- जो लोग निकाल दिए गए हैं वो बाहर जाएं, गुडई नहीं चलेगी- शिवपाल सिंह

10.17 बजे- मुलायम सिंह यादव बैठक के लिए पार्टी के कार्यालय पहुंच चुके हैं।

'अखिलेश ने मुझे प्रताड़ित किया, कभी साथ काम नहीं करूंगा'

Comments
English summary
Live-updates of Samajwati party struggle 20-20. Get all the live details of the day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X