लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव के समय जेवर एयरपोर्ट की नींव रखने को लेकर मायावती ने उठाया सवाल, ट्वीट कर कही ये बातें

Google Oneindia News

लखनऊ, 25 नवंबर: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने नोएडा (जेवर) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्‍यास की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है। साथ ही बसपा सरकार में गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट व एविएशन हब और नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि प्रोजेक्‍ट पर असहयोग को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

bsp chief mayawati tweets over inauguration jewar international airport

मायावती ने कहा- बसपा ने पूरी तैयारी की, कांग्रेस ने लगाया अड़गा

बसपा प्रमुख मायावती ने जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह के बाद सिलसिलेवार तीन ट्वीट किया। मायावती ने लिखा, ''बीएसपी सरकार गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज इण्टरनेशनल एयरपोर्ट व एविएशन हब एवं नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि परियोजनाओं की मार्फत यूपी में रोजगार व विकास को नया आयाम दे रही थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया।''

मायावती को एक और झटका, बसपा नेता शाह आलम ने सभी पदों से दिया इस्तीफामायावती को एक और झटका, बसपा नेता शाह आलम ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

चुनाव के समय जेवर एयरपोर्ट की नींव रखे जाने को लेकर उठाया सवाल

मायावती ने कहा, ''पहले सपा व अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था। किन्तु अब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत व नीति पर शक उठना स्वाभाविक। साथ ही, बिना उचित मुआवजा व पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर कर इस सम्बंध में कड़े निर्देश दिए हैं। सरकार चाहे किसी की हो, बीएसपी यूपी की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर व प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है।''

अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''आज जिसका 'शिलान्यास' होगा, कल उसको बेचने का प्रयास होगा। सोच भेदभाव ~ काम बंटाधार!'' अखिलेश ने आगे लिखा, ''यही नारा आज का, नहीं चाहिए भाजपा।''

Comments
English summary
bsp chief mayawati tweets over inauguration jewar international airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X