भाजपा दो-फाड़ के मुहाने पर खड़ी है, जानिए अखिलेश ने क्यों कही ये बात ?
लखनऊ, 19 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग और नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी पर लगातार हमलावर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा दो-फाड़ के मुहाने पर खड़ी है।

जानिए अखिलेश ने क्यों कही ये बात ?
अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ''भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता अगले चुनाव में 'भाजपा की हार' की जो बात खुलकर कर रहे हैं, वही बात गाँव-गलियों में भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक दबी ज़ुबान में कर रहे हैं। भाजपाई किसानों व जनता के आक्रोश से बचने के लिए पाले बदल रहे हैं। भाजपा दो-फाड़ के मुहाने पर खड़ी है।'' इससे पहले अखिलेश ने कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने ट्वीट किया, ''सपा की सरकार में शुरू हुए 'कुशीनगर एयरपोर्ट' के आरंभ होने से इस क्षेत्र में पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा। भाजपा को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए सिर्फ़ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए।''
सीएम योगी पर प्रियंका गांधी ने कसा तीखा तंज, बोलीं- 'सरकार किसानों पर NSA लगाएगी, धमकाएगी लेकिन...'
प्रियंका ने भी योगी सरकार पर बोला हमला
उधर, कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज सत्ता के नाम पर ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं। आज नफरत का बोलबाला है। महिलाएं इसे बदल सकती हैं। प्रियंका ने कहा कि राजनीति में आप (महिलाएं) मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ। मैं मीडिया की लड़किया को देखती हूं, जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और मुझे सीतापुर के पीएसी में ले गए तो ये निर्णय उनके लिए भी है। देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है। महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा।