लखनऊ 'डकैती' कांड पर बोले अखिलेश यादव, यूपी डीजीपी को तुरंत हटाए योगी सरकार
Lucknow News, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के साथ ही उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढने लगा है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पुलिस वाले डकैती डालते हैं तो इसके लिए प्रदेश के डीजीपी जिम्मेदार हैं। उन्हें तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि पुलिस चोर बन गयी।

बता दें कि अखिलेश यादव रविवार को सपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में तो पुलिस ही अपराध करने लगी है। ये पहली सरकार है जहां पुलिस वाले ही डकैती डाल रहे हैं। इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भी मायावती की तरह डीजीपी ओपी सिंह से इस्तीफे की मांग करते हैं। गौरतलब है कि गोसाईगंज पुलिस ने शनिवार सुबह सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर डाका डाल कर एक करोड़ 85 लाख रुपये लूट लिए थे। मामले में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर सात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
Akhilesh Yadav, SP chief: We demand that the UP DGP be removed from his post before election. Police personnel themselves are getting involved in theft cases. If it's happening, then DGP is responsible too. If Mayawati ji has said that the DGP be removed, what she said is correct pic.twitter.com/3tJyEjXWIX
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2019
वहीं, आज (रविवार) शाम होने वाली चुनाव आचार संहिता की घोषणा पर अखिलेश यादव ने कहा कि जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है। देश में परिवर्तन का रुझान है क्योंकि जनता बहुत परेशान है। पिछले पांच वर्षों में न तो युवाओं को नौकरियां मिलीं और न ही किसानों की आमदनी बढ़ी। अखिलेश ने कहा कि 2014 में कहा गया था कि विदेशों से सारा कालाधन लेकर आएंगे, लेकिन नोटबंदी कर जो धन जनता ने ईमानदारी से कमाया था वह भी बैंकों में जमा करवा लिया।
ये भी पढ़ें:-लखनऊ की 'डकैत' पुलिस ने कारोबारी से लूटे 1.85 करोड़, दो दारोगा समेत चार अरेस्ट