लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश की जेब में बोतल को लेकर CM योगी ने कसा था तंज, सपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

Google Oneindia News

लखनऊ, 30 दिसंबर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की जेब में बोतल को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तंज कस दिया था। अखिलेश यादव ने 'बोतल' के बारे में अब खुद जानकारी दी है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अखिलेश ने कहा, "इस बोतल में सादा पानी है, क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं रखा जा सकता है। गर्म पानी रखने में दिक्कत होगी। ये गर्म पानी रखने के लिए कांच की बोतल है।''

Akhilesh Yadav hits back at cm yogi adityanath over his bottle in pocket remark

अखिलेश ने कहा, ''मुझे लग रहा है कि मुख्यमंत्री जी को कुएं में घुली हुई भांग का पानी पिला दिया है, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने अपने ही आदमी पर छापा मरवा दिया, उन्हें बोतल भी कुछ और बोतल नजर आ रही है।" बता दें, सीएम योगी ने 27 दिसंबर को अपने एक बयान में कहा था, ''देखा है आपने समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों में दीवारों से भी अब देवी लक्ष्मी निकलने लग गई है। नोटों की गड्डियां, अनगिनत...गिने नहीं जा रहे हैं। 3 दिन से गिने जा रहे हैं और गिनते-गिनते जब सभी अधिकारी थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं। उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने जब दिखाई नहीं दे रहा है तो स्वीडन में बनी बोतल को जेब में रखकर एक नई नौटंकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।''

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, योगी आदित्यनाथ को भांग घुले कुएं का पानी पिला रही है। पहले गलत आदमी पर रेड करवा दी और अब ये, ये सिर्फ कांच की बोतल है। गर्म पानी के लिए।' एक रैली के दौरान योगी ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड के बहाने अखिलेश पर तंज कसा। योगी ने कहा था कि देखा आपने समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों की दीवारों से भी देवी लक्ष्मी अब निकलने लग गई हैं। नोटों की गड्डियां अनगिनत, गिने नहीं जा रहे हैं। तीन दिन से गिने जा रहे हैं।' आगे कहा कि गिनते-गिनते सभी अधिकारी जब थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं।

CM योगी ने गोरखपुर को दी करोड़ों रुपए की सौगात, कहा- विकास का कोई विकल्प नहीं होताCM योगी ने गोरखपुर को दी करोड़ों रुपए की सौगात, कहा- विकास का कोई विकल्प नहीं होता

Comments
English summary
Akhilesh Yadav hits back at cm yogi adityanath over his bottle in pocket remark
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X