लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी', अखिलेश यादव ने कहा

किसान आंदोलन पर बोले अखिलेश यादव, भाजपा सरकार ने एक साल पहले रखी थी काले कानूनों की 'काली बुनियाद'

Google Oneindia News

लखनऊ, जून 05: किसान आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'भाजपा सरकार ने आज से एक साल पहले काले क़ानूनों की 'काली बुनियाद' रखी थी।' इससे पहले 26 मार्च को भी अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा था, 'बहाकर अपना खून-पसीना जो दाने पहुंचाता घर-घर 'काला दिवस' मना रहा है, आज वो देश का 'हलधर'।

Akhilesh Yadav criticized PM Narendra Modi for kisan andolan

Recommended Video

Farmers Protest: Farm Laws के खिलाफ किसानों ने मनाया Sampoorn Kranti Daiwas| वनइंडिया हिंदी

किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी: अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार 05 जून को ट्विटर लिखा, 'भाजपा सरकार ने आज से एक साल पहले काले क़ानूनों की 'काली बुनियाद' रखी थी, जिससे आज़ाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन जन्मा। किसान आंदोलन देश के हर घर का आंदोलन है। भाजपाई उत्पीड़न के ख़िलाफ़ हम किसानों के साथ खड़े हैं। किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी। #KisanEktaMorcha #किसान।'

लापरवाही के चलते गई लाखों जान
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि, 'कोरोना और फंगस संक्रमण के इलाज में लापरवाही के चलते लाखों जाने गई हैं। गांवों में स्थिति तो और ज्यादा खराब है। वहां दवा, इलाज की अव्यवस्था है। कानून व्यवस्था चौपट है। अब भाजपा नेतृत्व को लगने लगा है कि उसके राज में सरकार के बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं सत्ता हाथ से जा रही है। इसलिए हड़बड़ाहट में भाजपा नेतृत्व दिल्ली से लखनऊ तक दौड़ लगाने लगा है।'

ये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम मोदी, कहा- कोरोना को लेकर केवल झूठे ऐलान किएये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम मोदी, कहा- कोरोना को लेकर केवल झूठे ऐलान किए

झूठे आंकड़ों के सहारे जनता को बरगलाना चाहती है सरकार
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार झूठे आंकड़ों के सहारे जनता को बरगलाना चाहती है। कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के ड्यूटी पर मौत के मामलों को छुपाकर मुआवजा देने से बचना चाहती है। अपनी नाकामी छुपाने को कोरोना से मृतक संख्या को कम बता रही है। अगर उसकी नीयत साफ है तो वह सभी मृतकों की सूची क्यों नहीं जारी करती है? समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मृतकों के परिवारजनों से मिलेंगे और उन्हें सांत्वना देगे, उनकी परेशानी पूछेगें। वैसे सभी पार्टीजनों से अपेक्षा है कि वे जरूरतमंदों की मदद करेगें और किसी को भूखा नहीं सोने देगे।

English summary
Akhilesh Yadav criticized PM Narendra Modi for kisan andolan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X