कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुमार विश्वास ने छुए शहीद के माता-पिता के पैर, लोगों ने किए आपत्तिजनक कमेंट, मैसेज में भेजीं गालियां

Google Oneindia News

Kota News कोटा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पोस्ट को लेकर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अक्सर चर्चा में रहते हैं, मगर इस बार अपनी एक पोस्ट पर कुमार विश्वास ट्रोल हो गए। बाद में दूसरी पोस्ट करके उन्होंने न केवल ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया बल्कि धार्मिक कट्टरता और जातिवाद पर कटाक्ष भी किया।

Kumar Vishwas reply on social media to trollers on Kota Shaheed family Post

दरअसल, मामला राजस्थान के कोटा से जुड़ा है। 30 मार्च को राजस्थान की स्थापना दिवस के मौके पर कोटा के विभिन्न संगठनों की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था, जिसमें श्रृंगार रस के कवि कुमार विश्वास (Kumar vishwas in Kota) ने भी शिकरत की। कार्यक्रम में पुलवामा हमला में शहीद हुए कोटा के सीआरपीएफ के जवान हेमराज मीणा के माता-पिता भी उपस्थित थे।

कुमार विश्वास ने शहीद हेमराज मीणा के माता-पिता के पैर छूए

कुमार विश्वास मंच से अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तब उन्होंने शहीद हेमराज मीणा के माता-पिता को मंच पर बुलाया और सम्मानपूर्वक उनके पैर छूए। यहां तक तो सब कुछ ठीक था, मगर ​अगले दिन कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट पर शहीद के माता-पिता के पैर छूने वाली तस्वीरें पोस्ट करके लिखा कि मंच की हज़ारों रातों में यह सौभाग्य शायद ही कभी प्राप्त होता है कि देश-धर्म पर परम बलिदान देने वाले जांबाज़ के जन्मदाताओं के चरण स्पर्श कर सकें। कल कोटा में 'है नमन उनको' #KVMusical के दौरान पुलवामा के शहीद कोटा के जाँबाज़ हेमराज मीणा जी के परिवार से मिलने का सौभाग्य।

<strong>Sp Preeti Chnadra : कुख्यात डकैतों को पकड़ने चंबल के बीहड़ में उतरीं IPS प्रीति चंद्रा, जानिए कौन है यह 'लेडी सिंघम'</strong>Sp Preeti Chnadra : कुख्यात डकैतों को पकड़ने चंबल के बीहड़ में उतरीं IPS प्रीति चंद्रा, जानिए कौन है यह 'लेडी सिंघम'

कुमार विश्वास की यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो गई। फेसबुक पर 11 हजार लोगों ने इसे लाइक व एक हजार ने शेयर किया। वहीं 714 लोगों ने कमेंट किए हैं। वहीं ट्विटर पोस्ट को 784 बार रीट्वीट किया गया। इस पर 275 कमेंट व साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक भी हैं, मगर कई लोगों ने न केवल पोस्ट पर आ​पत्तिजनक कमेंट किए हैं बल्कि इस संबंध में कुमार विश्वास को मैसेज भी भेज डाले।

लोगों की इस मानसिकता पर कुमार विश्वास ने 31 मार्च को Facebook पर फीलिंग क्रोधित के एक्सप्रेशन साथ अपनी बात रखी और आपत्तिजनक कमेंट व मैसेज करने वालों को जवाब दिया।

Comments
English summary
Kumar Vishwas reply on social media to trollers on Kota Shaheed family Post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X