कासगंज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कासगंज अल्ताफ केस : 'पुलिस जांच से संतुष्ट हूं', पिता बोले- अनपढ़ हूं, पुलिसिया दबाव में दिया बयान

Google Oneindia News

कासगंज, 11 नवंबर: यूपी के कासगंज में पुलिस हिरासत में 22 साल की अल्ताफ की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच मृतक अल्ताफ के पिता एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बेटे के डिप्रेशन में आकर फांसी लगाने की बात कही। वीडियो में अल्ताफ के पिता चांद मियां ये भी कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। हालांकि, ये वीडियो सामने आने के बाद चांद मियां ने आरोप लगाया कि पुलिस के दबाव में उन्होंने बयान दिया और उनसे अंगूठा लगवा लिया गया।

अल्ताफ के पिता का वीडियो वायरल

अल्ताफ के पिता का वीडियो वायरल

कासगंज के नगला सैयद में रहने वाले में 22 वर्षीय अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि अल्ताफ ने शौचालय में लगे नल से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं, मृतक के पिता ने पहले पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगया था। मामले में सियासी उबाल के बीच अल्ताफ के पिता चांद मियां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं, 'मेरे बेटे ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली, उसको पुलिस वाले सीएससी इलाज कराने के लिए ले गए थे, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मुझे पुलिसवालों से कोई शिकायत नहीं है, न मैं और न मेरा परिवार कोई कार्यवाही करना चाहता है।''

अल्ताफ के पिता ने कहा- मुझसे दबाव में बयान बुलवाया गया

अल्ताफ के पिता ने कहा- मुझसे दबाव में बयान बुलवाया गया

वीडियो सामने आने के बाद अल्ताफ के पिता चांद मियां सामने आए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,''मैं अनपढ़ हूं, मुझसे दवाब में अंगूठा लगवाया गया और बयान बुलवाया गया है।'' उन्होंने कहा, ''मेरे बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है, अभी तक पुलिस भागी हुई लड़की और उसके परिजनो को नहीं पकड़ पाई है।''

22 साल के अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत

22 साल के अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत

कासगंज में सदर कोतवाली के हवालात में शौचालय में लगी नल की टोंटी से 22 साल के अल्ताफ के फांसी लगाने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने अल्ताफ को लड़की भगाने के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हवालात में उसकी संदिग्ध मौत हो गई।

kasganj altaf case : मायावती ने यूपी सरकार को घेरा, उच्चस्तरीय जांच की मांगkasganj altaf case : मायावती ने यूपी सरकार को घेरा, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Comments
English summary
kasganj altaf case father big allegations on police after his video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X