कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कन्नौज: मेडिकल के बाद अस्थाई जेल भेजे गए 11 जमाती, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे थे

Google Oneindia News

कन्नौज। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर कन्नौज आए 11 जमातियों को 34 दिन के क्वॉरंटाइन के बाद बुधवार को अस्थायी जेल भेज दिया गया। यह सभी मरकज से कन्नौज आए थे। कन्नौज की एक मस्जिद से सभी को गिरफ्तार करने के बाद 11 जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 11 जमाती कन्नौज में छिपे थे। इनको मेडिकल चेकअप के बाद क्वारंटाइन करके इनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था, जिसमें विवेचना की गई। इसके बाद इनको हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया। मजिस्ट्रेट ने इन 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में अस्थाई जेल में रखा गया है।

11 jamaatis sent to temporary jail in kannauj

निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होकर लौटे थे जमाती

बता दें कि 20 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होने के बाद 11 जमाती कालिंदी एक्सप्रेस द्वारा कन्नौज पहुंचे थे। जो शहर की हाजीगंज में स्थित मक्का मस्जिद में रह रहे थे। यह सभी शामली के रहने वाले थे। एलआईयू द्वारा सूचना के बाद जिला प्रशासन ने इनको तिर्वा सीएचसी में मेडिकल जांच कराकर क्वॉरंटाइन कर दिया था। 1 अप्रैल को पुलिस ने सदर कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद बुधवार को 34 दिन का क्वारंटाइन टाइम पूरा होने के बाद जिला अस्पताल में इनका मेडिकल कराया गया और उसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस ने सभी जातियों को शहर में पुलिस लाइन के पास सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में भेजा गया। यहां इनको कड़ी सुरक्षा के बीच में रखा जाएगा।

जेल भेजे गए यह 11 जमाती

बुधवार मेडिकल परीक्षण कराये जाने के बाद सभी 11 जमातियों को अस्थाई जेल भेजा गया, जिसमें परवेज पुत्र इकराम निवासी ताताहेडी थाना गगोंह जिला सहारनपुर, जुल्फान पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम बसेढ़ा थाना कैराना जिला शामली, साजिद पुत्र शाकी निवासी बसेढ़ा थाना कैराना शामली, हाजी रुकुमुद्दीन पुत्र अजमुद्दीन इस्सापुर खुरगान कैराना शामली, मतलूब पुत्र नेक्की इस्सापुर खुरगान शामली, अलीशान पुत्र अली हसन, मोहशीन पुत्र अय्यूब, खुर्शीद पुत्र हरजू, आजम पुत्र निराश, हाजी रिजवान अली पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम बसेढ़ा थाना कैराना जनपद शामली और नाजिम पुत्र तय्यूब हसन निवासी इस्सापुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली शामिल है।

COVID-19: यूपी में कोरोना से अब तक गई 58 लोगों की जान, जानें एक्टिव केसों की संख्या COVID-19: यूपी में कोरोना से अब तक गई 58 लोगों की जान, जानें एक्टिव केसों की संख्या

Comments
English summary
11 jamaatis sent to temporary jail in kannauj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X