केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'इंडो-पाक क्रिकेट मैच पर सोचने की जरूरत'
जोधपुर, 18 अक्टूबर: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस कड़े मुकाबले पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर होती हैं, लेकिन इस मैच के होने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको रद्द करने की मांग उठा डाली। गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि जब संबंध अच्छे ना हो तो इस विचार करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोधपुर में भारत-पाक के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया। गिरिराज सिंह केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर उनकी माता के निधन पर शोक सभा में शामिल होने पहुंचे थे, जहां शेखावत के घर से निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार के साथ-साथ क्रिकेट मैच पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
'मैच पर एक बार विचार करने की जरूरत'
जब मीडिया से उनसे क्रिकेट मैच पर उनकी राय मांगी तो उन्होंने साफ कहा कि मैच रद्द हो चाहिए। अपनी बयान में सिंह ने कहा कि कि मेरा मानना है कि जब संबंध अच्छे ना हो, इस पर दोबारा विचार करना चाहिए। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान के अंदर अब आतंकवाद का चेहरा धीरे-धीरे साफ होगा। पूरी दुनिया के सामने अब वो बेनकाब होने लगा है। जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है। ऐसे में भारत- पाकिस्तान के बीच खेलने वाले मैच पर एक बार विचार करने की जरूरत है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
इसी के साथ गिरिराज सिंह राजस्थान की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। अपने बयान में उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस एकदम गलत तरीके की राजनीति कर रही है। राजस्थान में वाल्मीकि समाज, एससी -एसटी के लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, मुख्यमंत्री घर में घुसे हुए हैं। और कांग्रेस नेता इन मुद्दे पर कुछ ना बोलकर लखीमपुर जाकर राजनीति कर रहे हैं।