झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शर्मनाकः शख्स को नहीं मिली कब्रिस्तान में दफनाने की जगह, मुस्लिम समाज के लोगों ने नहीं दी मिट्टी

Google Oneindia News

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव के रहने वाले करीमन मियां का शव करीब 48 घंटे तक पड़ा रहा। क्योंकि समाज के लोगों ने मिट्टी देने से इनकार कर दिया। लेकिन कुछ हिंदू धर्म के लोग और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर घर के पास उनकी ही जमीन में उन्हें दफन किया।

मुस्लिम धर्म के लोग जनाजे में नहीं हुए शामिल

मुस्लिम धर्म के लोग जनाजे में नहीं हुए शामिल

प्रभात खबर के मुताबिक करीमन मियां के जनाजे में मुस्लिम धर्म का कोई भी व्यक्ति उनके जनाजे में शामिल नहीं हुआ और न ही उनके जनाजे की नमाज भी नहीं पढ़ी गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने इसलिए कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी नहीं दिया क्योंकि उनका कहना था कि करीमन मियां ने गैर-इस्लामिक काम किया था। साथ ही यह भी घोषणा किया कि कोई उनके जनाजे में शामिल भी नहीं होगा।

हिंदू रीति-रिवाज से करते थे झाड़-फूंक

हिंदू रीति-रिवाज से करते थे झाड़-फूंक

बीते गुरुवार को हुए बैठक में इस फैसले के बाद करीमन मियां के गोतिया और गांव के कुछ हिंदू धर्म के लोगों ने उनकी ही जमीन में उन्हें दफन कर दिया। समाज के लोगों की बीते गुरुवार को बैठक हुई थी। जिसमें कहा गया कि करीमन मियां हिंदू रीति-रिवाज से झाड़-फूंक करते थे, जो कि शरिया कानून के खिलाफ है। उन्होंने गैर इस्लामिक काम किया है, इसलिए करीमन मियां को गांव-समाज के लोग मिट्टी नहीं देंगे।

इस बर्ताव से गांव के लोग निराश हैं

इस बर्ताव से गांव के लोग निराश हैं

हालांकि इस फैसले से करीमन मियां के घर के पास उनकी ही जमीन में उन्हें दफन कर दिया। बता दें कि करीमन मियां का कोई संतान नहीं है। उनकी पत्नी का पहले ही इंतकाल हो चुका है और अब करीमन मियां भी इस दुनिया में नहीं रहे। करीमन मियां के साथ हुए इस बर्ताव से गांव के लोग बहुत निराश हैं।

Comments
English summary
jharkhand garhwa muslim man not allowed to be cremated in cemetery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X