दुमकाः सामूहिक गैंगरेप मामले में पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा, दो नाबालिग भाई भी आरोपी
दुमका । बीते दिनों झारखंड के दुमका जिले के गोपीकंदर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ लॉकडाउन के दौरान हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जेल भेजे जाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। बता दें कि पकड़े गए सात में से दो आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं।

ब्वॉयफ्रेंड से घर छोड़ने को कहा था
बीते 24 मार्च को दुमका से पीड़ित किशोरी अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर लॉकडाउन में गांव जाने के लिए निकली थी। इस दौरान दोनों सहेलियां उसे गोपीकांदर के कारुडीह मोड़ के पास उतारकर पाकुड़ की तरफ चली गईं थीं। यहां से गांव दूर था, लिहाजा यहां किशोरी शाम 4:30 बजे तक अपने घर वालों का इंतजार करती रही, लेकिन जब घरवाले नहीं आये तो पीड़िता बगल के गांव गढ़ियापानी चली गई थी और वहां से उसने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर घर तक छोड़ने का आग्रह किया था।

कई लड़कों ने किया गैंगरेप
उसका बॉयफ्रेंड अपने एक और दोस्त को लेकर वहां तक पहुंचा और जंगल के रास्ते उसे बाइक पर बैठाकर गांव तक पहुंचाने के लिए निकला। हालांकि सुनसान इलाके में पहुंचकर उसके बॉयफ्रेंड तथा उसके एक अन्य साथी ने पहले उसके साथ रेप किया। बाद में पांच और लड़के वहां पहुंच गए और सब ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।

जंगल से रेंगते हुए बाहर निकली थी लड़की
जिसके बाद लड़की बेहोश हो गयी, तो वे लोग उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गये थे। रात गुजरने के बाद दूसरे दिन वह जंगल से बाहर रेंगते हुए रोड तक पहुंची और गांव के लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया। फिर परिजन आए और उसे लेकर थाने गए, जहां पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दुमका गैंगरेप: 4 दिन में कोर्ट ने सुनाई 3 दोषियों को मौत की सजा