झांसी: घर के अंदर हुआ जोरदार विस्फोट, एक महिला की मौत
Jhansi News, झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के कोटी चमरऊआ गांव के एक घर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान ध्वस्त हो गया। विस्फोट में एक 60 साल की महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटी चमरुआ गांव का है। यहां रविवार की सुबह कीरत सिंह राजपूत के मकान एक जोरदार धमका हुआ। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची ने लोगों की मदद से 60 साल की एक महिला फूलन देवी को मलबे से निकाल। लेकिन फूलन देवी की मौत हो गई थी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि मकान ध्वस्त हो गया और इलाके में दहशत फैल गई। यह बम धमाका कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस और स्वाट टीम ने मामले की जानकारी कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में विस्फोट पहाड़ तोडने वाले डायनामाइट के द्वारा हुए है। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है।
उक्त प्रकरण में प्र.नि. थाना बबीना द्वारा अवगत कराया गया कि घटना रात्रि 2330 बजे की है। प्रारंभिक जांच में ग्राम कोटी में कुंआ के बने ट्यूबेल के कमरे में पहाड तोडने वाले डायनामाइट के द्वारा हुए धमाके से 1 महिला फूलन पत्नी भवानी उम्र 75 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। जांच प्रचलित है।
— Jhansi Police (@jhansipolice) March 3, 2019