जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaunpur News: हिमालय से भटककर जौनपुर पहुंचा गिद्ध, बड़ी चोंच और पंख देखकर चौंक गए लोग- Video

हिमालय से भटकते हुए एक गिद्ध जौनपुर जिले में पहुंच गया। गांव में विशालकाय गिद्ध देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। बाद में वन विभाग की टीम पहुंची और गिद्ध को अपने कब्जे में ले ली।

Google Oneindia News

Jaunpur News

Jaunpur जिले में रविवार को एक विशालकाय गिद्ध मिलने से लोग चौंक गए। गांव में पहुंचे गिद्ध को लोगों ने पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही वन विभाग को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और गिद्ध को अपने साथ लेकर चली गई। अधिकारियों ने बताया कि ठंड लगने के चलते गिद्ध उड़ नहीं पा रहा था।

बड़ी पंख और चोंच देखकर डर गए ग्रामीण

बड़ी पंख और चोंच देखकर डर गए ग्रामीण

दरअसल‚ जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थानांतर्गत गड़वार गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने रविवार को आसमान में एक विशालकाय गिद्ध को उड़ते हुए देखा। थोड़ी देर बाद वह गिद्ध गड़वार और पालामऊ गांव के बार्डर के समीप गिर गया। गिद्ध के गिरने के बाद कुत्ते उसके पास पहुंच गए। ग्रामीणों के पहुंचने के बाद भी गिद्ध उड़ने में असमर्थ था। जब उसके पास पहुंच कर उसे पकड़ने का प्रयास किए तो वह ग्रामीणों पर हमला करने लगा। उसकी बड़ी पंख और चोंच को देखकर ग्रामीण डर गए। वह ग्रामीणों पर हमला कर रहा था जिसके चलते पहले तो उसके पास किसी ने जाने की हिम्‍मत नहीं की, हालांकि बाद में किसी तरह हौसला करके गांव के कुछ युवा उसके पास पहुंचे और उसके पंख को पकड़ लिए।

बस्‍ती में लेकर चले आए गिद्ध

बस्‍ती में लेकर चले आए गिद्ध

ग्रामीणों ने बताया कि गिद्ध उड़ने में असमर्थ था ऐसे में वह यदि सिवान में रहता तो उसे कुत्ते काट सकते थे। कुत्ते और अन्य जानवरों से बचाने के लिए ग्रामीण उसे उठाकर बस्‍ती में लेकर चले जाए। वहां पर ग्रामीणों ने उसके पंख को फैला कर पकड़ लिया और उसका वीडियो भी बनाया। वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए। सूचना मिलने के बाद वन्यजीव विशेषज्ञ संजय यादव पहुंचे और उन्होंने कहा कि कई दिनों तक लगातार उड़ते रहने और ठंड लग जाने के कारण हिमालयन गिद्ध उड़ने में असमर्थ है। फिलहाल बाद में वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और गिद्ध को अपने कब्जे में ले ली।

कानपुर में भी मिला था हिमालयन गिद्ध

कानपुर में भी मिला था हिमालयन गिद्ध

उत्तर प्रदेश में हिमालय गिद्ध मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले इसी माह में कानपुर में भी हिमालयन गिद्ध मिले थे। बीते 9 जनवरी को कानपुर जिले में एक ईदगाह के समीप इसी तरीके का विशालकाय हिमालयन गिद्ध पकड़ा गया था। उसके बाद 17 जनवरी को भी फर्रुखाबाद में दूसरा हिमालयन गिद्ध भी पकड़ा गया था। दोनों गिद्धों को पकड़कर वन विभाग काे साैंपा गया। दोनों गिद्ध कानपुर चिडि़याघर में रखे गए हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के मौसम में भोजन की तलाश में हिमालयन गिद्ध यूपी समेत आसपास के राज्यों में चले आते हैं।

Recommended Video

जौनपुर में चोरो का आतंक, एक साथ पांच घरों के ताले तोड़े, लाखों का माल गायब

Jaunpur News: आंगनवाड़ी के बेटे ने सीडीपीओ को जड़ दिया थप्पड़, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा- Video ViralJaunpur News: आंगनवाड़ी के बेटे ने सीडीपीओ को जड़ दिया थप्पड़, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा- Video Viral

Comments
English summary
Himalayan vulture caught in Jaunpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X