जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बदलापुर महोत्सव: Akshara Singh द्वारा 'लहंगा लखनऊआ' गाने के दौरान चले ईंट पत्थर, तोड़ी गई कुर्सियां

जौनपुर के बदलापुर में आयोजित बदलापुर महोत्सव में अक्षरा सिंह के गाने के दौरान शरारती तत्‍वों द्वारा स्‍टेज पर फेंके गए ईंट पत्‍थर, उत्पाती लोगों द्वारा कुर्सियां तोड़ी गई

Google Oneindia News

जौनपुर के बदलापुर में चल रहे दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव में बुधवार रात्रि में भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर Akshara Singh के गाने के दौरान ईंट पत्थर चलने लगे। इस घटना से नाराज होकर अक्षरा सिंह को कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर जाना पड़ा। अक्षरा सिंह के जाने के बाद नाराज दर्शकों द्वारा कुर्सियां उछाली गई और जमकर उत्पात मचाया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

'लहंगा लखनऊआ' गाने पर चले ईंट पत्थर

'लहंगा लखनऊआ' गाने पर चले ईंट पत्थर

दरअसल जौनपुर के बदलापुर में दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। बुधवार को इस महोत्सव में भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह का कार्यक्रम था। रात करीब 9:45 बजे अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंची और 'जान मारे लहंगा ई लखनऊआ' गाने से उन्होंने गाना शुरू किया। कार्यक्रम देखने के लिए वहां पर काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, अक्षरा सिंह के गाना गाते ही दर्शकों द्वारा जमकर हूटिंग की जाने लगी। इसी बीच कुछ लोग स्टेज पर ईंट पत्थर फेंकने लगे।

आयोजकों के अनुरोध के बाद भी नहीं माने लोग

आयोजकों के अनुरोध के बाद भी नहीं माने लोग

स्टेज पर ईंट पत्थर फेंके जाने के बाद अक्षरा सिंह द्वारा दशकों से अनुरोध किया गया कि ईंट पत्थर न फेंकें, लेकिन दर्शक नहीं माने। बाद में आयोजकों द्वारा भी दर्शकों से अनुरोध किया जाने लगा बावजूद इसके लोग जमकर हूटिंग करते रहे और अपशब्द बोलते रहे। करीब 20 मिनट तक गहमागहमी चलती रहेगी उसके बाद अक्षरा सिंह को कार्यक्रम बीच में छोड़कर स्टेज से उतरना पड़ा। अक्षरा सिंह के स्टेज पर के उतरने के बाद कार्यक्रम में मौजूद अन्य दर्शक भी आक्रोशित हो गए।

उछालने लगे कुर्सी, भगदड़ जैसी स्थिति

उछालने लगे कुर्सी, भगदड़ जैसी स्थिति

अक्षरा सिंह के स्टेज से उतरकर जाने के बाद आयोजकों द्वारा कहा जाता रहा कि शांति बनाने के बाद अक्षरा सिंह को पुनः स्टेज पर बुलाया जाएगा। इसी दौरान स्टेज से ही किसी ने यह अनाउंसमेंट कर दिया कि अक्षरा सिंह बनारस लौट गई हैं और अब अक्षरा सिंह स्टेज पर नहीं आएंगी। यह बात सुनते ही वहां पर मौजूद अन्य दर्शक भी उग्र हो गए और हवा में कुर्सियों को उछालने लगे। भीड़ अधिक होने के चलते कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली। काफी संख्या में मौजूद भीड़ को काबू में करने में आयोजक मंडल भी नाकाम दिखा।

गुस्साए लोगों द्वारा ड्रोन कैमरे भी तोड़े गए

गुस्साए लोगों द्वारा ड्रोन कैमरे भी तोड़े गए

स्टेज पर मौजूद आयोजकों द्वारा कहा गया कि ड्रोन कैमरे के साथ ही जितने कैमरे लगाए गए हैं, उनके फुटेज देखकर ईंट पत्थर फेंकने वालों की पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी। यह बात सुनने के बाद कार्यक्रम में में मौजूद दर्शकों द्वारा ड्रोन कैमरे पर भी एक पत्थर चलाए जाने लगे। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों द्वारा कार्यक्रम में लगाए गए कुछ ड्रोन कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। दर्शकों के उपद्रव को देखते हुए कार्यक्रम को कुछ देर के लिए बंद करवा दिया गया।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ा

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ा

कार्यक्रम मैं मौजूद दर्शकों द्वारा जमकर हो हल्ला किया जाने लगा और कई कुर्सियां भी तोड़ी गई। मौजूद दर्शकों को काबू में करने के लिए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लाठी डंडा पटक कर पुलिसकर्मियों ने वहां पर उपद्रव मचा रहे लोगों को खदेड़ दिया उसके बाद स्थिति काबू में हुई। बदलापुर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि रात में कार्यक्रम देखने पहुंचे कुछ शरारती तत्वों द्वारा अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के द्वारा ईंट पत्थर और कागज के टूकड़े फेंके गए थे। पुलिस द्वारा स्थिति को रात में ही काबू में कर लिया गया।

Jaunpur में BSP सांसद ने BJP नेताओं को बताया छुट्टा सांड, मेरे खेत में घुसा तो डंडा लेकर मारूंगा Video ViralJaunpur में BSP सांसद ने BJP नेताओं को बताया छुट्टा सांड, मेरे खेत में घुसा तो डंडा लेकर मारूंगा Video Viral

Comments
English summary
Angry audience at Akshara Singh song in Badlapur Mahotsav Jaunpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X