कश्मीर: आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस की गोली मारकर की हत्या, फायरिंग में 10 साल का भतीजा भी घायल
श्रीनगर, 25 मई: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से आम नागरिकों को निशाना बनाया है। पुरुषों के बाद आतंकियों ने अब महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कश्मीर संभाग के बडगाम में बुधवार को आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। फायरिंग में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि, बुधवार रात करीब 7. 55 बजे पर आतंकवादियों ने एक महिला अमरीन भट निवासी हुशरू चदूरा अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं। तभी अचानक आए आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।हमले के बाद दोनों की तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका 10 वर्षीय भतीजा जो उसके साथ खड़ा था, उसकी बांह में गोली लगी है।
भतीजे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल थे। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा, ''इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं। इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई है। मामला दर्ज कर जांच जारी है। अमरीन की मौत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है।
कुत्ते जैसा दिख सके इसलिए खर्च किए लाखों, सूरत देख कुत्ता भी हो जाता है हैरान
एक दिन पहले आतंकियों ने कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस वक्त गोलीबारी की जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। कश्मीर में आतंकी घटनाओं में फिर इजाफा हुआ है। 13 मई को आतंकियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल रियाज अहमद की पुलवामा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे एक दिन पहले 12 मई क बडगाम में सरकारी कर्मचारी राहुल भट की उनके कार्यालय में घुसकर हत्या की गई थी।