जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'शाह के दौरे पर एक गिफ्ट', DGP जेल लोहिया की हत्या पर आतंकी संगठन का दावा, पुलिस ने कहा- कोई टेरर एक्ट नहीं

'अमित शाह के दौरे पर एक गिफ्ट', DGP जेल लोहिया की हत्या पर आतंकी संगठन का दावा, पुलिस ने कहा- कोई टेरर एक्ट नहीं

Google Oneindia News

श्रीनगर, 04 अक्टूबर: जम्मू-कश्मीर के जेल महानिदेशक (डीजीपी) हेमंत कुमार लोहिया सोमवार देर रात जम्मू के उदयवाला में अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। घटना रात करीब 11.45 बजे की है। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को हत्या का शक नौकर पर है, जो फिलहाल लापता है। पुलिस ने कहा है कि हेमंत कुमार लोहिया की हत्या गला रेतकर की गई है, फिर उनको जलाने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने कहा है कि हत्या केस में अब तक कोई भी आतंकवादी लिंक या टेरर एक्ट सामने नहीं आया। हालांकि हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी का दावाा आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्र अमित शाह के कश्मीर दौरे की बात की है।

hemant kumar lohia

'कोई आतंकी लिंक इस केस में अब तक नहीं...'

एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा, ''अभी तक प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई आतंकी लिंक या टेरर एक्ट सामने नहीं आया है। लेकिन किसी भी संभावना से इंकार करने के लिए गहन जांच की जा रही है।'' एडीजीपी मुकेश सिंह ने यह भी कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि नौकर यासिर अहमद मुख्य आरोपी है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार डिप्रेशन में था। उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूतों के अलावा अपराध का हथियार भी जब्त किया गया है।''

TRF ने अपने जारी बयान में क्या कहा?

आज तक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है। कश्मीर में सक्रिय TRF इस आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। TRF ने हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी लेते एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ''हमारी तरफ से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए गृह मंत्री को इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद छोटा सा तोहफा है।''

हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी लिंक या बयान की बात नहीं कही है। वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स ने भी घटना की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़ें- DGP जेल लोहिया की हत्या: केचप की बोतल से गला रेता, फिर की जलाने की कोशिश, नौकर पर मर्डर का शकये भी पढ़ें- DGP जेल लोहिया की हत्या: केचप की बोतल से गला रेता, फिर की जलाने की कोशिश, नौकर पर मर्डर का शक

Comments
English summary
jammu kashmir DG Prisons hemant kumar lohia case update know about terror act
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X